अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष रामशरण भाटी नहीं रहे

IMG-20200424-WA0009

मांडलगढ़ (नन्दलाल गुर्जर) 23 अप्रेल 2020अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशरण भाटी का देहांत हो गया है । श्री भाटी जाने-माने समाजसेवी और राष्ट्रीय मुद्दों पर निर्भीकता से अपने विचार रखने वाले व्यक्ति थे। उनकी मृत्यु के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता नन्दलाल गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज का सर्वप्रथम वर्ष 1908 ई. में स्थापित गुर्जर समाज का सबसे पुराना सामाजिक संगठन “अखिल भारतीय गुर्जर महासभा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री रामशरण भाटी का आज हृदय गति रुकने के कारण असमय निधन हो गया । गुर्जर समाज के लिए अपूरणीय क्षति है ।

भाटी जी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 2014 से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के द्वारा प्रकाशित गुर्जर महासभा मासिक पत्रिका के संपादक का दायित्व भी वर्षों से निभा रहे थे, आपने देशभर में सामाजिक जागरूकता फैलाई, सामाजिक कुरीतियों को दूर किया, अनेक संघर्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में सरकारों से तथा अफसरशाही से युवाओं को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के लिए लड़ी, समाज के सबसे पुराने संगठन को आपने हमेशा एक सूत्र में पिरो कर रखा आपने प्रथम श्रेणी अधिकारी के रूप में दिल्ली में शासकीय सेवा में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया था, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा में आपका ये द्वितीय कार्यकाल चल रहा था। आपके महत्वपूर्ण योगदान को समस्त गुर्जर समाज हमेशा याद रखेगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। समस्त गुर्जर समाज की ओर से शत शत नमन।

Comment: