Categories
महत्वपूर्ण लेख

पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए:हिंदू महासभा

पाकिस्तान की ओर से निरंतर सीमा पर मचाए जा रहे उत्पात और हाल ही में एक भारतीय जवान के सर कलम करने की घटना को लेकर हिंदू महासभा ने मांग की है कि भारत पाक को मुंह तोड़ जवाब दे। नई दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की महासचिव डा. इंदिरा तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान पर यह मुहावरा पूरी तरह फिट होता है कि लातों के भूत बातों से नही माना करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के मुद्दे पर प्रत्येक प्रकार के कड़े रूख के लिए हिंदू महासभा का पूर्ण समर्थन सरकार के साथ है। इस पर कोई राजनीति नही की जानी चाहिए। डॉ तिवारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगा और उनसे पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग करेगा। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की ढुलमुल नीतियां देश के लिए घातक हैं। सीमाएं यदि सुरक्षित नही हैं तो हम भीतरी शांति व्यवस्था को भी कायम नही रख पाएंगे। पाकिस्तान हमारा जन्मजात शत्रु है और भारत सरकार को उसकी शत्रु भावना को दृष्टिïगत रखकर ही अपना निर्णय लेना होगा। सारा देश पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहता है,इसलिए देश की जनभावना को देखते हुए पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का वक्त आ गया है। भारत को अमेरीका की तरह साहसिक निर्णय लेना होगा और पाक स्थित सारे आतंकवादी शिविरों को समाप्त करना होगा। भारत का संपूर्ण विपक्ष सदा ही ऐसे समय पर सरकार के साथ रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रवादी मुसलमान भी सरकार के साथ है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे शत्रु राष्ट्र को कभी भी मित्र का दर्जा नही दिया जा सकता, लेकिन हमारी सरकारों से भूल ही ये होती रही है कि पाकिस्तान हमें शत्रु राष्ट्र मानता रहा है और हम उसे मित्र राष्ट्र का दर्जा देते रहे लेकिन अब हमें अतीत से सबक लेना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि इस समय शहीद सैनिकों के परिजनों के साथ केवल हमदर्दी से काम नही चलेगा, बल्कि उनके परिवार के गुजारे के लिए समुचित धनराशि दी जाकर शहीदों के बलिदान का सही मूल्य दिया जाना आवश्यक है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version