नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा पर हमलों व वहां रह रहे हिन्दुओं को प्रताडित किए जाने के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता आज (दिनांक 10/01/13 को दोपहर 11 बजे) दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने राजधानी की जनता से अधिकाधिक संख्या में इस प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है। प्रदर्शन के बाद देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा। विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा पर हमले और हमारे सैनिकों के शहीद होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आज झण्डेवालान स्थित विहिप कार्यालय में हुई बैठक में पाकिस्तान की इस करतूत की तीव्र निंदा की गई तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यह भी तय किया गया कि कल हम समस्त देशवासियों की ओर से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर भारत सरकार को आगाह करेंगे कि वह अब अपना मौन तोडकर पौरुष का परिचय दे और पाकिस्तान को सबक सिखाए।
बैठक में विहिप के प्रान्त उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद, श्री दीपक कुमार, सरदार उजागर सिंह, बृज मोहन सेठी व श्री गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, मंत्री श्री राम पाल सिंह, संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, प्रान्त मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती सिम्मी आहूजा व दुर्गा वाहिनी संयोजिका श्रीमती संजना चौधरी सहित अनेक विहिप पदाधिकारी उपस्थित थे।
Categories