वैश्विक महामारी के समय मानवता की सेवा करता यूपी का एक गांव सलारपुर खादर
ग्रामवासियों की पहल की देशभर में हो रही सराहना।
एक गांव भूख के खिलाफ
ग्राम सालारपुर खादर यहाँ डेढ़ से दो लाख लोगो की आबादी रहती है जैसे ही मोदी जी ने लॉक डाउन के आदेश दिए , 27 मार्च से आज 19 अप्रैल हो गयी ।सालारपुर के गाँव वाले , अपने गांव में दो रसोई चला रहे है ,जो दोनों मंदिरों पर है जिनमे हजारों लोग रोजाना भोजन प्राप्त करते है , सलारपुर निवासियों ने एक उदाहरण पेश किया है, बाहर के रहने वाले लोगों के लिए खाना, और उनका किराया छोड़कर उन लोगो को यहां से जाने नहीं दिया ,
गांव में खाना पैकिंग करके भी झुग्गियों में वितरित किया जाता है।
सलारपुर के चारों तरफ काफी तादाद में जरूरत मन्द लोग रहते हैं।पूरा गांव मिलकर इस महामारी की लड़ाई में हिस्सा ले रहा है।
सभी गांवों को सलारपुर गांव की तरह ही जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
वाक़िफ़ कहाँ है दुनिया हमारी उड़ान से ।
वो कोई ओर थे जो हार गये तूफ़ान से ।।
कोरोना वायरस की महामारी पर विजय पाने के लिए भारत की सामूहिक संकल्प शक्ति अवश्य कामयाब होगी।
संकट की इस घड़ी में सारा देश सतर्कता, सुरक्षा, सहयोग एवं वयं राष्ट्रे जागृयाम के भाव के साथ एकजुट खड़ा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।