नोएडा। यहां ग्राम भंगेल में स्थित गुरू एसएमजी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश आर्य के द्वारा झंडा रोहण किया गया। जबकि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर श्री आर्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के प्रति समर्पित होने के लिए संकल्प दिवस के रूप में प्रतिवर्ष हमारे बीच आता है। इस दिवस पर हमें अपने भीतर झांककर देखना चाहिए कि हमने गणतंत्र के पथ पर बढ़ते हुए जनअपेक्षाओं के अनुरूप अपने शासन को और अपनी नीतियों को कितने अनुपात में सही बनाया है। श्री आर्य ने कहा कि यह दिवस हमें हमारे लाखों नाम, अनाम बलिदानियों के बलिदान और कड़े संघर्ष के बाद देखने को मिला था, जिनके प्रति हमें कृतज्ञ रहते हुए उनके सपनों का भारत निर्मित करना होगा। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमति संध्या तिवारी ने मुख्य अतिथि का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। मंच संचालन आशीष तिवारी ने किया, जबकि प्रबंधक श्री एसके तिवारी, अजय आर्य, सुंदर लाल शर्मा, रूपेन्द्र तोंगड़ सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएस तिवारी ने की।
Categories