राजीव अग्रवाल
रेवाड़ी, शिक्षा और संस्कार किसी भी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अध्यापकों को चाहिए कि वे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों व नैतिक शिक्षका का भी पाठ पढाएं, यह विचार हरियाणाा के बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रविवार को स्थानीय पुष्प वाटिका में विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 22वें वार्षिकोत्सव में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी देश की उन्नति का आधार है और जो देश शिक्षा में उन्नति करेगा वही देश विकास में भी तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम करें। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के युवा शिक्षा के बल पर विदेशों में भी अपने नाम के साथ-साथ अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज मानव जीवन का जो विकास हम देख रहे हैं वह सब शिक्षा की ही देन है।
श्री यादव ने कहा कि जिस विद्यालय में अनुशासन व अच्छे संस्कार नहीं हैं, वहां के बच्चों का चरित्र निर्माण कदापि नहीं हो सकता। भारतीय संस्कृति से विमुख होने के कारण युवा पीढी अपने लक्ष्यों से भटक रही है। इसलिए शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन व अच्छे संस्कार देकर मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और बच्चों में नैतिक शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों हमारी संस्कृति की शान व इन्ही के कंधों पर देश का भविष्य टीका हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन कभी मिट्टी के समान होता है, जिसे किसी भी तरह में ढाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों की तरक्की से ही समाज में शिक्षकों का सम्मान होता है तथा स्कूल का नाम रोशन होता है। बिजली मंत्री ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को इस काबिल बनाएं कि उनका भविष्य उज्जवल हो जाए। श्री यादव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक व भौतिकवादी युग में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में निपुणता हासिल करनी होगी। उन्होंने कहा कि आज का छात्र केवल मात्र किताबी ज्ञान से अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकता बल्कि उसे शिक्षा के साथ-साथ खेल, व्यवहारिक ज्ञान व तकनीकी शिक्षा में भी महारथ हासिल करनी होगी। उन्होंने इस मौके पर विश्वकर्मा स्कूल के शिक्षकों एवं समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील शर्मा ने की। इस मौके पर नरेश शर्मा, राजकुमार, चौधरी हीरालाल, युधिष्ठिर शर्मा, बलबीर सिंह, रोहताश सिंह सहित समिति के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने धारूहेडा में हेल्थ क्लब का उद्घाटन करते हुए कहा कि राष्ट्रनिर्माण के लिए हमारा स्वस्थ होना अति आवश्यक है क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्रनिर्माण में अपना अहम योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि इस हैल्थ सैंटर के खुलने से धारूहेड़ा सहित आस-पास के गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। श्री यादव ने कहा कि मैं समझता हूं कि स्वस्थ्य शरीर सफलता की कुंजी है और निरोगी काया को पहला सुख भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति स्वयं स्वस्थ नहीं होगा तब तक वह स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान नहीं दे सकता। इसलिए व्यक्ति का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। खेलों के साथ-साथ विभिन्न हैल्थ सैंटर भी व्यक्ति के शरीर को हष्ट-पुष्ट बनाने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं तथा युवाओं में दिन प्रतिदिन इनका क्रेज बढ+ रहा है। उन्होंने जिम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि धारूहेडा में सैक्टरों में गंदे पानी व बरसाती पानी की निकासी के लिए कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा सीवरेज लाइन के लिए टैंडर हो चुके हैं और कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इस मौके पर श्री सुंदर लाल प्रजापत, रामपाल, विकास, प्रमोद कापडीवास, नरेश अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Categories