Categories
Technology / Auto / Property आओ कुछ जाने स्वास्थ्य

आरोग्य सेतु एप क्या है ?

 

प्रस्तुति : ज्ञानप्रकाश वैदिक

*इसे पूरे देश को install करना क्यों आवश्यक है।*

आपमें से बहुतों ने इनस्टॉल किया
पर आपको लगा कि बकवास है
इसे आपने uninstall भी कर दिया होगा

फिर से आरोग्य सेतु एप को install कीजिए
मोदी जी ने चार बार आपसे निवेदन किया है

अब जानिए..
यह एप्प आपसे कुछ पूछता है जैसे कि क्या आपको खांसी है
बुखार है
सांस लेने में परेशानी है

निश्चित है आप लिखेंगे
नहीं है

उसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे
आपको लगता होगा
इस एप्प में कुछ है ही नाहिंन
पूरा बकवास है

यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है
आप always on रखिये

जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं
यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है

जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं
पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है
पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा
तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा
और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा

यह कहेगा
आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे
वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था
वह अब कोरोना पॉजिटिव है
यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है

अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए
साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा
सबकी लोकेशन ऑन रहने से उनकी मूवमेंट भी पता चलेगी
और कोरोना से लड़ना आसान होगा

आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प पर भेजिए
लोगों को समझाइए
जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे
यह आपको किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा
यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा ताकि आप रास्ता बदल लें।

*आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए लिंक:-*
Android mobile के लिए लिंक:- https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

Apple मोबाइल या Tablet के लिए लिंक:-
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

देशहित में ऐप इंस्टाल कर अपने व अपनों को सुरक्षित रखने हेतु।

*Chhattisgarh Education Development Association (CEDA)*

Comment:Cancel reply

Exit mobile version