जब एक व्यक्ति ने हमसे
समाजवाद का प्रश्न उठाया
तो हमने उसे बताया, आबाद समाज
और बर्बाद समाज के अलावा
तीसरा भी है एक समाज
जो है दोनों का उस्ताद,
उसे ही समाजवाद कहते हैं
जिसमें केवल नेता लोग रहते हैं।
सर्वेक्षण
बाढ़पीडि़तों की सहायतार्थ जनता के हाथ जोडऩे लगे
और स्वयं दौरे पर दौर व हवाई सर्वेक्षण कर
सत्ताकोष का भंडा फोडऩे लगे।
-गाफिल स्वामी