माइक्रोमैक्स के कैनवस एचडी 116 ने मचाया धमाल

माइक्रोमैक्स ने कैनवस सीरीज में 110 के बाद इसका एडवांस वर्जन कैनवस एचडी 116 बाजार में उतारा है। माइक्रोमैक्स कैनवस 110 बाजार में सुपर हिट रह चुका है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिटेलरों ने इसे एक्सट्रा प्रीमियम लेकर बेचा है। लांचिंग के पहले ही दिन माइक्रोमैक्स के नए ड्युल सिम स्मार्टफोन एचडी 116 को भी लोगों के बीच जबरदस्त रिस्पांस मिला है।
माइक्रोमैक्स की तरफ से बताया गया कि 24 घंटे में नए फोन की 9,000 यूनिट ?की बिक्री हुई है। कंपनी ने दावा किया कि एचडी 116 की ऑनलाइन प्रति मिनट 25 फोन की बुकिंग हो रही है।

Comment: