रेल बजट 2013-2014
केंद्रीय रेल मंत्राी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में कोच कारखाना, बीकानेर में बड़ी लाईनों के माल डिब्बों की ओवरहॉलिंग और जयपुर में एक्जीक्यूटिव लाउॅंज के साथ ही
प्रदेश को दी और कई सौगातें
नई दिल्ली, 26 फरवरी, 2013। केंद्रीय रेल मंत्राी श्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को संसद में रेल बजट प्रस्तुत करते हुए रेल आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राजस्थान के भीलवाड़ा में राज्य सरकार तथा भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड(बीएचईएल) के सहयोग से एक ग्रीन फील्ड मेन लाइन इलैक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट(मेमू) स्थापित करने के साथ ही रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये देश के 6 अन्य स्टेशनों के अलावा गुलाबी नगर जयपुर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भांति एक्जीक्यूटिव लाउंज स्थापित करने की घोषणा की है।
श्री बसंल ने भारतीय रेल को एक अत्यंत महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा कि भारतीय रेल राष्ट्र को उत्तर में बारामूला से दक्षिण में कन्याकुमारी तक, पश्चिम में द्वारका से पूर्व में लीडो तक जोड़ने में अतुलनीय भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में नई परियोजनाओं, नई गाड़ियों और रेल सेवाओं में सुधार इत्यादि लाने के लिए अनेकों सुझाव प्राप्त हुए हैं, इन सभी पर विचार करने के बाद इसका पूरा ध्यान रखा गया है कि रेल उपयोगकर्ताओं को इसका पूरा लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से संबंद्ध सभी पहलुओं पर तुरंत ध्यान देने के लिए धार्मिक/पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशनों पहचान की गई है। इसलिये जयपुर सहित देश के छः स्थानों पर ’’रेल नीर बॉटलिंग प्लांट’’ लगाने का निर्णय किया गया है। इसी प्रकार सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम में अपना योगदान देने के लिए रेल मंत्रालय ने देशभर में 25 स्थानों पर जिसमें राजस्थान का अलवर भी शामिल है जहां रेल संबंधी ट्रेडों में युवाओं को दक्ष बनाने का निर्णय लिया गया है।
रेल बजट में प्रदेश को और सौगातें
नई लाइनें
1 जैसलमेर (थियत हमीरा)-सानू
2 मावली-बड़ी सदड़ी खंड का आमान परिवर्तन
निम्न नई लाईनें आवश्यक अनुमोदन मिलने के बाद
1 अजमेर-कोटा (नसीराबाद-जलिंदरी)
2 दिल्ली-सोना-नूह-फिरोजपुर झिरका-अलवर
3 पुष्कर-मेड़ता
दोहरीकरण
अलवर-बांदीकुई
विद्युतीकरण
अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा सहित दिल्ली-सराय रोहिल-रेवाड़ी-पालनपुर-अहमदाबाद
रेल मंत्राी ने बजट में वर्ष 2013-2014 के दोरान निम्नलिखित नई रेल लाईनों के सर्वेक्षण को शुरू करने की घोषणा की है।
1 लूनकरनसर-सरदारशहर
2 पीपर रोड-भोपालगढ़-असोप-शंकवास-मुंडवा नागौर
3 मोडासा-मेघराज-बांसवाड़ा
दोहरीकरण के लिए सर्वेक्षण
1 भंठिडा-अबोहर-श्रीगंगानगर
2 चित्तोड़गढ़-महू
3 सूरतगढ़-भठिंडा
रेल मंत्राी ने प्रदेश में निम्नलिखित 14 नई एक्सप्रेस गाड़ियां चलाने की घोषणा की है।
1 अहमदाबाद-जोधुपर एक्सप्रेस(साप्ताहिक) वाया समदड़ी, भिलड़ी
2 बांद्रा टर्मिनल-जैसलमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मारवाड़, जोधपुर
3 बांद्रा टर्मिनल-हिसार एक्सप्रेस(साप्ताहिक) वाया अहमदाबाद, पालनपुर, मारवाड़, जोधपुर, डेगाना
4 बीकानेर-चेन्नै एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, नागदा, भोपाल, नागपुर
5 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) आमान परिवर्तन के बाद
6 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
7 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन)वाया बांदीकद, मथुरा, कानपुर
8 जयपुर-अलवर एक्सप्रेस (दैनिक)
9 जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (दैनिक) वाया फुलेरा
10 जोधपुर-कामाख्या (गुवाहाटी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया डेगाना, रतनगढ़
11 कोटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस(साप्ताहिक) वाया मथुरा, पलवल
12 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया आबू-रोड़
13 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया वलसाड
14 विशाखापटनम-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया टिटलागढ़,रायपुर
इसी प्रकार पांच पैंसजर गाड़िया चलाने की घोषणा भी की गई हैः-
01 लोहारू-सीकर पैसेंजर (दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
02 बीकानेर-रतनगढ़ पैसेंजर (दैनिक)
03 रतनगढ़-सरदारशहर पैसंेजर(दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
04 सूरतगढ़-अनूपगढ़ पैसेंजर (दैनिक)
05 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर पैसेंजर (दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
श्री बंसल ने अपने बजट में नई रेलगाड़ियां चलाने के अलावा राजस्थान में वर्तमान में चलाई जा रही रेलगाड़ियों का विस्तार करने का प्रस्ताव भी रखा है जो कि इस प्रकार है।
गाड़ियों का विस्तार
1 अजमेर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस का उदयपुर तक
2 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस का न्यू जलापाईगुडी तक
3 इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस का जयपुर तक
4 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सादुलपुर एक्सप्रेस का सुजानगढ़ तक (सालासर एक्सप्रेस)
5 जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक
6 कोटा-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक
7 रतलाम-चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस का उदयपुर तक
8 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस का ऋिषकेश तक
9 अजमेर-ब्यावर पैसेंजर का मारवाड़ तक
10 रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू का भीलवाड़ा तक
11 बेंगलूरू-नागौर पैसेंजर का करईकल तक
रेल मंत्राी ने अपने बजट में कहा कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर(भाग) और सीकर-लोहारू रेल लाईनों का आमान परिवर्तन परियोजनाओं का कार्य वर्ष 2012-2013 में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में दौसा-डिडवाना रेल लाइन परियोजनाओं का कार्य वर्ष 2013-2014 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार मथुरा-डीग रेल लाईन का विद्युतीकरण वर्ष 2012-2013 में पूरा कर लिया जाएगा।
केंद्रीय रेल बजट वर्ष 2013-2014 में राजस्थान एक दृष्टि में
1. जयपुर में रेल नीर बॉटलिंग प्लांट की स्थापना
2. जयपुर रेलवे स्टेशन पर एक एक्ज़ीक्यूटिव लाउंज
3. रेल आधारित उद्योग
(1) राज्य सरकार तथा भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल) के सहयोग से भीलवाड़ा, (राजस्थान) में एक ग्रीन फील्ड मेन लाइन इलैक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) की विनिर्माण की व्यवस्था करना
(2) बड़ी लाइन के माल डिब्बों की आवधिक ओवरहॉलिंग के लिए बीकानेर के वर्कशाप में बदलाव
4. कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र
(क) राष्ट्रीय कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत रेल संबंधी ट्रेडों में युवाओं को दक्ष करने के लिए अलवर में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र
5. नई लाइनें – दो (2)
(1) जैसलमेर (थियत हमीरा)-सानू
(2) मावली-बड़ी सादड़ी खंड का आमान परिवर्तन
6. विद्युतीकरण
(1) अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा सहित दिल्ली-सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी -पालनपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक का विद्युतीकरण।
7. नई लाइनें- तीन (3) अनुमोदन मिलने के बाद
(1) अजमेर-कोटा (नसीराबाद-जलिंदरी)
(2) दिल्ली-सोहना-नूह-फिरोज़पुर झिरका-अलवर
(3) पुष्कर-मेड़ता
8. नई लाइनों का सर्वेक्षण- तीन (3)
(1) लूनकरनसर-सरदारशहर
(2) मोडासा-मेघराज-बांसवाड़ा
(3) पीपर रोड़- भोपालगढ़- असोप-शंकवास-मुडंवा-नागौर
9. दोहरीकरण के लिए सर्वेंक्षण- तीन (3)
(1) बठिंडा-अबोहर-श्रीगंगानगर
(2) चित्तौड़गढ़-महू
(3) सूरतगढ़-बठिंडा
10. एक्सप्रेस गाड़ियां- चौदह (14)
(1) अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया समदड़ी, भिलड़ी
(2) बांद्रा टर्मिनल (मुम्बई) -जैसलमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मारवाड़, जोधपुर
(3). बांद्रा टर्मिनल (मुम्बई)-हिसार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया अहमदाबाद, पालनपुर, मारवाड़, जोधपुर, डेगाना
(4). बांद्रा टर्मिनल (मुम्बई)-हरिद्वार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया वलसाड
(5). बीकानेर-चेन्नै एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, नागदा, भोपाल, नागपुर
(6) दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) आमान परिवर्तन के बाद
(7) दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
(8). जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया बांदीकुई, मथुरा, कानुपर
(9) जयपुर-अलवर एक्सप्रेस (दैनिक)
(10) जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (दैनिक) वाया फुलेरा
(11) जोधपुर-कामाख्या (गुवाहाटी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया डेगाना, रतनगढ़
(12) कोटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मथुरा, पलवल
(13) पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया आबू-रोड
(14) विशाखापटनम-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया टिटलागढ़, रायपुर
11. पैसेंजर गाड़ियां – पांच (5)
(1) बीकानेर-रतनगढ़ पेसैंजर (दैनिक)
(2) लोहारू-सीकर पैसेंजर (दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
(3) रतनगढ़-सरदरशहर पैसेंजर (दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
(4) सूरतगढ़-अनूपगढ़ पैसेंजर (दैनिक
(5) श्रीगंगानगर-हनुमागढ़-सादुलपुर पैसेंजर (दैनिक) आमान परिवर्तन के बाद
12. गाड़ियों का विस्तार- ग्यारह (11)
(1) 19601/19602 अजमेर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस का उदयपुर तक
(2) 15715/15716 अजमेर-किशनगढ़ एक्सप्रेस का न्यू जलपाईगुडी तक
(3) 12403/12404 इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस का जयपुर तक
(4) 14705/14706 दिल्ली सराय रोहिल्ला-सादुलपुर एक्सप्रेस का सुजानगढ़ तक
(5) 12181/12182 जबलपुर-जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक
(6) 22981/22982 कोटा-हनुमानगढ़ एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर तक
(7) 19327/19328 रतलाम-चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस का उदयपुर तक
(8)14711/14712 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस का ऋषिकेश तक
(9). 59601/59602 अजमेर-ब्यावर पैसेंजर का मारवाड़ तक
(10) 56513/56514 बेंगलूरू-नागौर पैसेंजर का करईकल तक
(11) 79301/79302 रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू का भीलवाड़ा तक
13. गाड़ियों के फेरों में वृद्वि – दो (2)
(1) 12547/12548 आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 से 7 दिन
(2) 19409/19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 से 2 दिन
14. 2012-13 में पूरी की जाने वाली आमान परिवर्तन परियोजनाएं- दो (2)
(1) हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर (भाग)
(2) सीकर-लोहारू
15. 2012-13 में विद्युतीकरण किए जाने का खंड- एक (1)
(1) मथुरा-डीग
16. 2012-13 में पूरी की जाने वाली नई लाइन परियोजनाएं-एक (1)
(1) दौसा-डीडवाना