Categories
राजनीति

बावल को मिला सब डिविजन का दर्जा

राजीव अग्रवाल
रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज बावल को सब डिविजन का दर्जा देने, मनेठी को उप तहसील का दर्जा, बावल में कृषि कॉलेज, पाली में महिला कॉलेज, बावल में बस स्टैंड तथा अनाज मंडी बनाने की घोषणा की। श्री हुड्डा आज यहां रेवाड़ी जिले के बावल में आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली में भारी जनसैलाब उमड़ा और इसे बावल के इतिहास की सबसे बड़ी रैली माना जा रहा है। आयोजकों की उम्मीद से ‘यादा उमड़ी भीड़ ने मुख्यमंत्री को गदगद कर दिया और मुख्यमंत्री ने भी भीड़ को इलाके के लिए अनेक सौगात देकर गदगद कर दिया उमड़े जनसैलाब को बावल के कुंभ के नजारे की संज्ञा देते हुए श्री हुड्डा ने इस अवसर पर बावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए दस करोड़ रूपए तथा नगरपालिका के सभी तेरह वार्डों को पंद्रह-पंद्रह लाख रूपए देने, बावल में खेल स्टेडियम, दामलावास में बहुतकनीकी संस्थान, बावल से नैशनल हाईवे तक की सड़क को चौड़ा करने, खोल में खाड कार्यालय बनाने, खोरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांवों में पशु अस्पताल, स्कूलों का दर्जा बढ़ाने और विभिन्न गांवों के बीच में अनेक लिंक रोड बनवाने की अनेक सौगात देने की घोषणा की। इससे पूर्व श्री हुड्डा ने बावल विधानसभा क्षेत्र में ४३ करोड़ रूपए से अधिक की लागत की ६ परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन भी किया। उन्होंने गांव साबन, कालड़ावास और मामडिय़ा ठेठर के लिए ३५ करोड़ रूपए की लागत के ३ जलघरों का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव मनेठी में ३३ लाख की लागत से बनने वाले पशु अस्पताल का नींव पत्थर भी रखा। इसके अलावा उन्होंने गांव पाचौर मे ६६ लाख की लागत से बने राजीव गांधी खेल स्टेडियम और ७ करोड़ ६८ लाख रूपए की लागत से बने मनेठी में आईटीआई नए विस्तार भवन का उदघाटन किया। श्री हुड्डा ने कहा कि मीरपुर को रीजनल सैंटर को विश्वविद्यालय का दर्जा देने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। भीड़ से सीधा संवाद स्थापित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि मैं सभी विधायकों, सांसदों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान करता हूं और जनप्रतिनिधियों का फर्ज होता है कि वे इलाके की आवाज उठाएं, लेकिन कुछ लोग जनता को गुमराह करते हुए स्वार्थ की राजनीति करते हैं, यह रिकार्ड की बात है कि ऐसे लोग इलाके की मांगों को लेकर न विधानसभा में बोलते हैं और न ही ससंद में। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्होंने साफ कहा कि इलाके के विकास के लिए मैं जिम्मेदार हॅू, लेकिन किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत विकास के लिए जिम्मेदार नहीं। उन्होंने कहा कि बावल की जनता जब भी कहेगी, मैं विकास के लिए आऊंगा और बावल व रेवाड़ी मेरे अपने है और मुझे बावल आने के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। बावल के कृषि कॉलेज को बंद करने बारे श्री हुड्डा ने भीड़ से प्रश्र किया कि कृषि कॉलेज किसने बंद किया था तो भीड़ ने ओमप्रकाश चौटाला का नाम लिया। इस पर उन्होंने कहा कि जब कुछ लोग ऐसे लोगों की प्रशंसा करते हैं तो उन्हें अफसोस होता है। उमड़ी भीड़ से गदगद श्री हुड्डा ने कहा कि वे जनता द्वारा दिए गए प्यार और आर्शीवाद के लिए आभारी हैं, इतना जोश व जनसमूह देखकर उन्हें इतनी खुशी हो रही है जो शायद कभी-कभी होती होगी। ऐतिहासिक रैली के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा जलसा बावल में नहीं हुआ। हजारों की नहीं यह लाखों की भीड़ है।
श्री हुड्डा ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इनैलो भाजपा सरकार ने रेवाड़ी जिला में कुल ४३५ करोड़ ४८ लाख ५५ हजार रूपए खर्च किए थे, जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अब जक जिला के विकास पर ३२५७ करोड़ ४८ लाख ८ हजार रूपए खर्च कर चुकी है। इसी प्रकार पिछली सरकार ने बावल विधानसभा क्षेत्र में कुल १३१ करोड़ २१ लाख ३८ हजार ६०१ रूपए खर्च किए थे, वर्तमान सरकार ने अब तक ७७३ करोड़ ५० लाख ६ हजार रूपए खर्च कर चुकी है, लेकिन इसमें भी मेरी और आपकी तसल््ली नहीं हैं, यह पिछड़ा हुआ इलाका है। कुछ नेता सबजबाग दिखाकर वोट ले जाते हैं, लेकिन विकास नहीं करते, पर कांग्रेस की यह नीति नहीं है। हमारी सरकार ने सामूहिक विकास किया है और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं लागू की हैं। श्री हुड्डा ने कहा कि २००४-०५ की तुलना में रेवाड़ी जिला में खेतों के सिंचित क्षेत्र में ६५ प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने हांसी-बुटाना नहर को जीवन रेखा बताते हुए कहा कि यह नहर पूरी हो गई है और वे यहां के हिस्से का भाखड़ा का नीला पानी भी लाकर रहेगे। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें इसमें रूकावटें बनी हुई है, लेकिन पानी का समान बंटवारा करते हुए यहां के हिस्से का पूरा पानी दिलाने के लिए जोर-शोर से लड़ेगें। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुलचंद मुलाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद प्रदेश की दशा व दिशा बदली है और पूरे प्रदेश में चंहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कार्य हुआ है। कांग्रेस की कथनी व करनी में अंतर नहीं है। उन्होंने ठसाठस भरे मैदान में उपस्थित लोगों को गुरू रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं भी दी। प्रदेश के बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मुख्यमंत्री श्री हुड्डा द्वारा दक्षिणी हरियाणा में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जितने कार्य अब हुए हैं पहले उतना विकास पहले कभी नहीं हुआ। कांग्रेस की सरकार ३६ बिरादरी की सरकार है और श्री हुड्डा ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर एक बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की फराखदिली है कि उन्होंने मातनहेल की बजाय रेवाडी क्षेत्र के पाली को सैनिक स्कूल दिया। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में चौटाला सरकार के मुकाबले में ९ गुणा पैसे लगे हैं। उन्होंने इलाके की ओर से मांगे रखी, जिन्हें श्री हुड्डा ने स्वीकार कर लिया। श्री यादव ने कहा कि किसानों को समझना चाहिए कि विकास के लिए औद्योगिक विकास भी जरूरी है। विशाल जनसभा को स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र, मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह, धमवीर, अनीता यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र, विधायक राव धर्मपाल, आफताब अहमद, धर्मसिंह छोकर, पूर्व मंत्री जसंवत बावल, शकुंतला भगवाडिय़ा ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी मीडिया डा. केवी सिंह, दिगी के विधायक सुरेंद्र, जितेंद्र भारद्वाज, संजय राव, पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह, रणबीर मंदौला, प्रदीप जेलदार, राहुल राव, वैद्य बिशन वशिष्ट, देशबंधु, दलबीर गांधी,कुलदीप वत्स, जय प्रकाश पुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version