Categories
राजनीति

23 मार्च से केजरीवाल करेंगे आमरण अनशन

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पहले बिजली और पानी की बढ़ी हुई दरों पर दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने 23 मार्च से आमरण अनशन करने की आज घोषणा की और निवासियों से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर सविनय अवज्ञा आंदोलन करने की अपील की। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पानी और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि से लोग परेशानी में हैं लेकिन विपक्षी भाजपा भी इस मुद्दे को नहीं उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और उनकी सरकार की निजी वितरण कंपनियों के साथ मिलीभगत है

केजरीवाल ने कहा, ”उन्हें भय हो सकता है कि उन्हें जेल भेज दिया जाएगा, उनका बिजली कनेक्शन हटा दिया जाएगा। अगर आप डरे हुए हैं तो ‘आप’ के स्वयंसेवक आपका कलेक्शन बहाल करने में आपकी सहायता करेंगे। कम से कम एक महीने बिल का भुगतान नहीं कीजिए।” उन्होंने कहा, ”कोई भी आपकी बिजली केवल एक महीना बिजली का बिल नहीं देने के कारण काट नहीं सकता।”

दिल्ली की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के कोशांबी में रहने वाले केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उनका परिवार भी बिजली के बिल का भुगतान नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि वह भी दिल्ली में रहने की कोशिश करेंगे। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में आधे से ज्यादा बिजली बिल बढ़ चढ़ा कर दिए गए हैं और लोगों को बिल में दी गई रकम का केवल आधा ही भुगतान करना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि वह उन घरों से अपने अनशन की शुरूआत करेंगे जो बिजली बिलों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version