Categories
उगता भारत न्यूज़

जो भी जमाती कोरोनावायरस पॉजिटिव होंगे उनके खिलाफ दर्ज होगा केस : हेमंत विश्वकर्मा , असम मंत्री

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार

कोरोना वायरस से असम अभी तक काफ़ी हद तक बचा हुआ था लेकिन तबलीगी जमात वालों के कारण अब उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी स्थिति बिगड़ रही है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई सूचनाओं और राज्य सरकार के डेटा का मिलान करने के बाद पता चला है कि असम के 831 मुसलमानों ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ बिल्डिंग में आयोजित तबलीगी जमात के मजहबी कार्यक्रमों में शिरकत की थी। इसके बाद राज्य में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उन सभी का पता लगाया जा सके।

असम सरकार ने अब तक 491 सैम्पलों को एकत्रित कर लिया है, अर्थात इतने लोगों की पहचान हो चुकी है। बाकी बचे लोगों की पहचान के लिए राज्य सरकार विभिन्न मस्जिद कमिटियों से संपर्क साध रही है। शर्मा ने बताया कि सभी के सैम्पल एकत्रित करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि आगे से जो भी ऐसे कोरोना मरीज मिलेंगे, जिन्होंने तबलीगी जमात के मजहबी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया होगा, उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज किया जाएगा।

चर्चा है कि असम सरकार ने छिपे हुए तब्लीग़ियों को अप्रैल 7 की सुबह 8 बजे तक सामने आने को कहा है, अन्यथा सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी होगी। असम सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने मस्जिद और मदरसों में छिपे तब्लीग़ियों के बाहर आकर आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है। ऐसे में एक प्रश्न और होता है कि जिस प्रकार तब्लीग़ियों द्वारा कोरोना फैलाकर लोगों की जान खतरे में डालने का काम कर रहे हैं, मानवाधिकार क्यों नहीं सामने आता? क्या यह मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं?

असम में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 26 मामले सामने आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि वहाँ किसी की भी इस संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई है। पूरे भारत की बात करें तो अब तक कोरोना के 4375 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 329 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 122 लोगों की मृत्यु हुई है। इस हिसाब से कोरोना वायरस के अभी फ़िलहाल 3924 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 781 तो तमिलनाडु में 571 मामले आए हैं। दिल्ली 503 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है। तबलीगी जमात वाली घटना के बाद से अचानक से कोरोना के संक्रमण के आँकड़ों में उछाल आया है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version