दीप जलाने की पीएम की अपील का आसाम हिंदू महासभा ने किया समर्थन
गुवाहाटी । ( विशेष संवाददाता ) अखिल भारत हिंदू महासभा की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट दीप जलाने के राष्ट्रीय आवाहन का समर्थन किया है । इस संबंध में जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि पूर्वोत्तर भारत प्रभारी श्री अश्विनी कुमार दत्ता वह प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेणु महंता ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए निर्देश जारी किए हैं कि वह प्रधानमंत्री के इस आवाहन का समर्थन करें और अपने घरों में निर्धारित समय पर दीप जलाने का कार्य करें । जिससे कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने का उत्साह लोगों में पैदा हो और हम इस महान संकट से निकल सकें।अश्विनी कुमार दत्ता ने हमारे संवाददाता को बताया कि हिंदुत्व की यह मूल चेतना का विषय है कि हम राष्ट्रीय आपदा में या राष्ट्र की अस्मिता से जुड़े मुद्दों के समय सब एक होते हैं । इसलिए जो लोग तुच्छ राजनीति करते हुए इस समय प्रधानमंत्री के आवाहन का साथ नहीं दे रहे हैं वह देश के दुश्मन ही कहे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक आस्था से जोड़कर प्रधानमंत्री के आवाहन से अपने आपको अलग रखने की कोशिश करते पाए जाएंगे या किसी भी कारण से देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा चाहेगी कि सरकारें कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आसाम की जनता इस समय इस राष्ट्रीय आपदा के समय अपने प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ है और इस आपदा से निपटने के लिए उनके द्वारा अपनाई जा रही नीतियों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक परिस्थिति में इस राष्ट्रीय आपदा में प्रधानमंत्री मोदी जी का समर्थन करने के लिए कृतसंकल्प हैं । साथ ही देश के लोगों से भी अपील करते हैं कि वह किसी भी प्रकार की जातीय या सांप्रदायिक भावनाओं से ऊपर उठकर इस समय कोरोनावायरस जैसी महा बीमारी के महान शत्रु से लड़ने का संकल्प लें ।
मुख्य संपादक, उगता भारत