ब्यूरो चीफ
रेवाड़ी। खेल राज्य मंत्री सुखबीर कटारिया ने सोमवार को बावल खंड के गांव शाहपुर में गली व पेय जल टंकी का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश का एक समान विकास करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। गत दिनों बावल में आयोजित हुई विकास रैली में मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने बावल को उपमंडल का दर्जा देने सहित अनेक विकास घोषणाएं करके सिद्ध कर दिया कि वे क्षेत्रवाद की नहीं विकास की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं और गांव के लोगों को चाहिए कि वे पार्टीबाजी व गुटबाजी व नकारात्मक सोच को छोड़कर गावं व प्रदेश के विकास में बराबर के सहभागी बनें, जिससे प्रदेश नई बुलंदियों को छुए। कटारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पिछले 8 सालों में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का अभूतपूर्व विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आज कोई भी ऐसा गांव नहीं है जिसमें कंक्रीट की सड़कें न बनी हुई हों। इसी प्रकार गांवों में बिजली, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा आदि सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने सराहनीय कदम उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में विकास कार्यों पर जितना धन खर्च हुआ है इससे पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गांव में विकास करवाने के लिए सरकार के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है। खेल मंत्री ने कहा कि आज हम हरियाणा प्रदेश में जो बदलाव देख रहे हैं वह मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की दूरदर्शी सोच व साफ नीयत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में प्रदेश का चंहुमुखी विकास करवाना सरकार की सर्वोगा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश को बिजली उत्पादन के मामले मे आत्मनिर्भर बनाने के प्लांट स्थापित किए हैं, जिससे प्रदेश में औद्यौगिक निवेश में और भी अधिक बढोतरी होगी, जिससे प्रदेश के सर्वांगीण विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप भविष्य में भी प्रदेश के विकास में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति की बदौलत हरियाणा खेलों में महाशक्ति बनकर उभरा है। हमारा प्रदेश अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों में भी नए आयाम व कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की खेल नीति की बदौलत आज हरियाणा अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों में भी देश का सिरमौर रा’य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी खेलों को कैरियर के रूप में भी अपनाकर अपने भविष्य को उगावल बना सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे अपने बगाों को पढा-लिखा कर काबिल इंसान बनाएं ताकि वे आगे चलकर देश-प्रदेश सहित अपने कुल का नाम भी रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि गांव के लोग जमीन की पेशकश करें तो गांव में एक खेल स्टेडियम का निर्माण भी हो सकता है। उन्होंने ग्रामीणों मांग पत्र के माध्यम से रखी गई मांगों पर बोलते हुए कहा कि मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त सी.जी. रजनी कांथन, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, बीडीपीओ विरेन्द्र सिंह, एक्सईएन पंचायती राज नरेश कुमार, चौधरी रामनारायण, बनवारी लाल, सुल्तान सिंह, रामकंवार, हुक्म सिंह सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Categories