उपकरण उपयोग
ऑल्टीमीटर विमानों की ऊंचाई नापने में
आमीटर एम्पियर में विद्युत धारा नापने में
एनिमोमीटर हवा की गति व शक्ति नापने में
आडियोमीटर ध्वनि की तीव्रता नापने में
आडियोफोन कान में लगाकर सुनने में
बैरोमीटर वायुमंडलीय दाब नापने में
कैलीपर्स गोल वस्तुओं का व्यास नापने में
कैलोरीमीटर ऊष्मा की मात्रा नापने में
कार्डियोग्राम हृदय गति की जांच करने में
कम्पास निडिल किसी स्थान की दिशा ज्ञात करने में
क्रेस्कोग्राफ पौधों की वृद्घि नापने में
डायनमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने में
एपीडायस्कोप अपारदर्शक चित्र पर्दे पर दिखाने में
फेदोमीटर समुद्र की गहराई नापने में
गैलवैनोमीटर विद्युतधारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में
ग्रामोफोन रिकार्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों को सुनने में
हाइड्रोमीटर द्रवों का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने में
हाइग्रोमीटर वायुमंडल में व्याप्त आद्र्रता नापने में
लैक्टोमीटर दूध की शुद्घता नापने में
माइक्रोफोन ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने में
माइक्रोस्कॉप सूक्ष्म वस्तुओं को बड़ा करके देखने में
पैराशूट वायुयान से कूदने में