होली आई होली आई
संग में अपने खुशियां लाई……1
सबके दिलों को यह है भाई
चेहरों पर सबके खुशियां छाईं
होली आई होली आई
संग में अपने खुशियां लाई……2
हाथों में रंग व गुब्बारे लाई
सबके चेहरों पर लाली छायी
हर बच्चे ने खुशी मनाई
होली आई होली आई
संग में अपने खुशियां लाई……3
होली ने आकर धूम मचाई
27 मार्च को शुभ घड़ी आई
हर बच्चा मुस्काता है
आंगन में मौज मनाता है
इसने हमको नई सीख सिखाई
होली आई होली आई
संग में अपने खुशियां लाई……
श्रेया आर्या
कक्षा-5
एस्टर पब्लिक स्कूल
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्घ नगर
Categories