Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

अब गर्म नहीं होगी धूप में खड़ी कार

वेस्ट की उर्वर धरा में अनुसंधानों की नई फसल निखर रही है। यहां के मोहित गांधी ने एक ऑटोमेटिक डिवाइस बनाई है, जिसके प्रयोग से कड़क धूप में भी वाहन खासकर कार के अंदर का तापमान सामान्य बना रहेगा। प्रोजेक्ट को नेशनल अवार्ड मिला है, साथ ही शोध की गुणवत्ता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विज्ञान जर्नल ने भी इसे विशेषांक में शामिल किया है। कई बड़ी कंपनियां प्रोजेक्ट की तकनीक के लिए छात्र के संपर्क में हैं।धूप में खड़े वाहनों में अंदर का तापमान बाहर की अपेक्षा कई बार दो गुना तक बढ़ जाता है। कार में बच्चों को सोता छोड़ने से कई बार हादसा भी हो चुका है। अब तक इजाद तकनीक काफी महंगी और अपेक्षाकृत कम सफल साबित हुई है। मेरठ के शास्त्रीनगर के मैकेनिकल इंजीनियर मोहित गांधी ने महज दस हजार रुपये में माइक्त्रोकंट्रोलर युक्तहाइटेक डिवाइस तैयार की है। वाहन में तापमान बढ़ते ही डिवाइस सक्त्रिय हो जाएगा। इसमें एक एग्जास्ट फैन व एक ब्लोअर लगाया गया है। माइक्त्रोकंट्रोलर सर्किट में लगे तापमान सेंसर के इशारे पर स्वयं आन-ऑफ होंगे और वाहन के अंदर का तापमान सामान्य बना रहेगा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version