बजट का इम्पैक्ट कम करने के लिए आप घर के खचरें में कटौती करने की सोच रहे होंगे। तो क्यों न शुरुआत मोबाइल बिल से की जाए। हाल ही में कॉल रेट और एसएमएस की दरों में इजाफा हुआ है। ऐसे में आप फ्री टेक्स्ट एप्स और कॉलिंग एप्स की मदद ले सकते हैं। ये एप्स वाई-फाई और डाटा कनेक्शन पर वर्क करती हैं, जिनकी मदद से आप फोन बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं। जानें कुछ ऐसी एप्स के बारे में..

कॉलिंग एप्स

 

स्काइप

ओएस : एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज फोन, सिंबयन और पीसी

स्काइप काफी पॉपुलर और मल्टीटास्कर एप्लीकेशन है इसे फोन के लिए मस्ट हैव की कैटेगरी में भी रखा जा सकता है। इस एप्लीकेशन से आप वीडियो और वॉयस कॉल्स दोनों कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन क्रॉस प्लेटफॉर्म और ओएस को सपोर्ट करती है। पीसी से मोबाइल और मोबाइल से पीसी पर कॉलिंग की जा सकती है। 3जी और वाई-फाई कनेक्ट पर यह बढि़या काम करती है। यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है और स्काइप-टू-स्काइप फ्री में बातें कर सकते हैं। अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर को स्काइप यूजर बना कर फ्री में चैटिंग और वीडियो-वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें इंस्टैंट मैसेजिंग का भी ऑप्शन है। स्काइप-टू-स्काइप फ्री में मैसेजिंग कर सकते हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्काइप.कॉम

निंबज

ओएस : एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज फोन, सिंबयन, ब्लैकबेरी, जावा फोन और पीसी

स्काइप की तरह निंबज भी मल्टीटॉस्किंग एप है। इसमें इंस्टेंट मैसेजिंग इंटीग्रेट है और यह मल्टी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करती है। आप अपने पीसी या मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को इंस्टाल करके पीसी से मोबाइल या मोबाइल से पीसी पर वॉयस चैटिंग या इंस्टैंट मैसेजिंग कर सकते हैं। निंबज-टू-निंबज कॉलिंग और मैसेजिंग फ्री है। निंबज टैबलेट और मैक पीसी पर काम करता है। यह ब्लैकबेरी को सपोर्ट करता है।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.निंबज.कॉम

ऊवू

ओएस : आईफोन, आईपैड, एंड्रॉयड, पीसी

ऊवू उन लोगों के लिए है जो ग्रुप वीडियो चैट पसंद करते हैं। फीचर्स के मामले में यह स्काइप और निंबज से थोड़ा अलग है। इसकी खासियत है कि इसमें 12 लोग एक साथ वीडियो या वॉयस चैटिंग कर सकते हैं। यह क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। अगर आप ऊवू इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी वॉयस और वीडियो क्वालिटी में थोड़ी क्लैरिटी मिलेगी। यह एचडी और हाई रिजॉल्यूशन वीडियो को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें खास फीचर है वीडियो मैसेजिंग। आप फ्रेंड्स या फैमिली को वीडियो मैसेज भेज सकते हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ऊवू.कॉम

फ्रिंग

ओएस : आईओएस, एंड्रॉयड और सिंबयन

फ्रिंग में यूजर एक साथ चार लोगों से ग्रुप वीडियो चैट कर सकते हैं। फ्रिंग में वही फीचर हैं, जो स्काइप या निंबज में हैं। यह भी क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करती है। लेकिन यह पीसी को सपोर्ट नहीं करती। आप पीसी से मोबाइल पर कॉलिंग य मैसेजिंग नहीं कर सकते। फ्रिंग की लाइव टेक्सि्टंग काफी फास्ट है। फ्रिंग में यूजर वीडियो चैट के साथ इंस्टैंट मैसेजिंग भी कर सकते हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फ्रिंग.कॉम

वीचैट

ओएस : आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज फोन, सिंबयन और ब्लैकबेरी

यह काफी तेजी से यूथ के बीच पॉपुलर हो रही है। इसकी खासियत है इसका मल्टी प्लेटफार्म सपोर्ट। यह लगभग सभी पॉपुलर ओएस को सपोर्ट करती है। वीचैट से यूजर फेस-टू-फेस वीडियो वॉयस चैटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें वेब वीचैट, ग्रुप चैट का भी ऑप्शन है। इसमें एक शेकिंग फीचर है, जिससे यूजर अपनी लोकेशन ऑन कर सकते हैं। इसमें फेसबुक कनेक्ट फीचर भी है।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.वीचैट.कॉम

टॉकएटोन

ओएस : एंड्रॉयड, आईओएस

यह फिलहाल केवल एंड्रॉयड और एपल की आईफोन और आईपैड डिवाइसेज के लिए ही उपलब्ध है। इसमें यूजर हाई क्वालिटी ऑडियो चैटिंग कर सकते हैं। इसमें एक कंप्रेशन फीचर है, जो ऑडियो को कंप्रेस कर देता है, जिससे डाटा कम खर्च होता है। इसमें एक यूनिक फीचर है सोशल मीडिया कनेक्ट, जिससे यूजर फेसबुक या जीटॉक पर भी फ्री में वॉयस कॉल्स या मैसेजिंग कर सकते हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टॉकएटोन.कॉम

वाइबर

ओएस : आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज फोन, सिंबयन, बाडा और ब्लैकबेरी

वाइबर भी मल्टी प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। यह फोन की कॉन्टैक्ट बुक के साथ ऑटोमेटिकली सिंक हो जाता है, और यूजर को इन्फॉर्म कर देता है कि कौन-कौन इसे यूज कर रहा है। यह एचडी साउंड क्वॉॅलिटी देता है। कंपनी का दावा है कि वॉयस क्वॉॅलिटी इतनी शानदार है कि आपको लगेगा कि आप डाटा की बजाय सेलुलर पर बात कर रहे हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.वाइबर.कॉम

 

मैसेजिंग एप्स

 

ब्लैकबेरी मैसेंजर

अगर आप ब्लैकबेरी यूजर हैं, जो ज्यादा से ज्यादा बीबीएम सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सबसे तेज मैसेजिंग सर्विस है। बीबीएम में यूजर रियल-टाइम में ऑडियो क्लिप्स, पिक्चर्स और टेक्स्ट भेज सकते हैं। वहीं नए वर्जन में वाई-फाई पर फ्री कॉलिंग भी कर सकेंगे।

एफबी मैसेंजर

फेसबुक ने हाल ही में मोबाइल के लिए मैसेंजर सर्विस शुरू की है। यह सर्विस ब्लैकबेरी, आईफोन और एंड्रॉयड को सपोर्ट करती है। इसकी मदद से डाटा नेटवर्क पर ही अपने फेसबुक फ्रेंड्स से मैसेजिंग कर सकते हैं। पीसी पर भी इसकी एप को इंस्टाल कर सकते हैं। कई सेलुलर ऑपरेटर्स फ्री फेसबुक मैसेजिंग का अनलिमिटेड प्लॉन दे रहे हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फेसबुक.कॉम/मोबाइल/मैसेंजर

व्हाट्सएप

ब्लैकबेरी की बीबीएम सर्विस को मात देने वाली एप्लीकेशन व्हाट्सएप ही है। बीबीएम के बाद यह सबसे पॉपुलर है। इसकी खासियत है कि यह बीबीएम की तरह ब्लैकबेरी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह क्रॉस प्लेटफॉर्म सपोर्ट करती है। यह आईफोन, ब्लैकबेरी, सिंबयन, एंड्रॉयड और विंडोज फोन को सपोर्ट करती है। यह ऑटोमेटिकली आपकी फोन बुक से कॉन्टैक्ट्स को सिंक कर, व्हाट्सएप यूजर्स की लिस्ट क्रिएट कर देती है। इसमें एक साथ 30 लोग ग्रुप चैटिंग कर सकते हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.व्हाट्सएप.कॉम

गपशप

गपशप भी काफी तेजी से युवाओं के बीच पॉपुलर हो रही है। यह क्रॉॅस प्लेटफार्म एंड्रॉयड, ब्लैकबेरी और आईओएस को सपोर्ट करती है। इससे आप फ्री में एसएमएस भेज सकते हैं। इसमें पब्लिक और प्राइवेट मैसेजिंग की सुविधा है। इसके अलावा इसमें यूजर मैसेज के साथ इमोटिकॉन्स लगा सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद ही एप को यूज कर सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा है।

यूआरएल : गपशप.मी

पिंच

यह अकेली ऐसी एप्लीकेशन है, जो स्मार्टफोन के साथ फीचर फोन को भी सपोर्ट करती है। यह ब्लैकबेरी, आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज, सिंबयन, जावा और मोबाइल वेब ब्राउजर्स को सपोर्ट करती है। इसकी खासियत है कि यूजर नॉन-पिंच यूजर्स को भी एसएमएस भेज सकते हैं।

यूआरएल : पिंचएप्प.कॉम

चैटऑन

यह एप स्मार्टफोन के साथ सैमसंग के फच्चर फोन को भी सपोर्ट करती है। यूजरच्चैटऑन को 5 डिवाइसेज के साथ सिंक कर सकते हैं और अपनीच्चैट्स को ब्राउजर पर भी एक्सेस कर सकते हैं। मल्टीमीडिया, डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स भी शेयर कर सकते हैं।

यूआरएल : वेब.सैमसंगचैटऑन.कॉम

किक मैसेंजर

दूसरी सर्विसेज की तरह किक मैसेंजर यूजर के फोन नंबर को आईडी नहीं बनाता। यह आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज, सिंबयन और ब्लैकबेरी ओएस को सपोर्ट करती है। दूसरी इंस्टेंट मैसेजिंग क्लाइंट्स की तरह इसमें भी यूजर आईडी बनाना पड़ता है। इसमें यूजर वीडियोज, पिच्चर्स शेयर कर सकते हैं। इसमें स्केच्चंग के लिए इन-बिल्ट टूल है, जहां पर स्केच्च बना कर दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

यूआरएल : किक.कॉम

हाइक

हाइक भी पिच्च की तरह काम करती है। हाइक से भी यूजर नॉन-हाइक यूजर्स को फ्री एसएमएस भेज सकते हैं। इसके अलावा यूजर हाइक और नॉन-हाइक फ्रेंड्स के साथ ग्रुपच्चैट भी कर सकते हैं और उन्हें पिच्चर्स और वीडियोज भी शेयर कर सकते हैं। यह आईओएस, एंड्रॉयड, विंडोज, सिंबयन और ब्लैकबेरी ओएस को सपोर्ट करती है। नॉन-हाइक यूजर को हाइकच्चैट पर एसएमएस का रिप्लाई देने परच्चार्जच्चुकाने पड़ते हैं।

यूआरएल : गेट.हाइक.इन

रॉकइटॉक

यह दूसरी एप्स से कुछ हट कर है। इसमें यूजरच्चैट करने के अलावा अपने फ्रेंड्स के साथ पर्सनल सोशल नेटवर्क भी बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक टॉपिक बेस्ड कम्यूनिटीज को भी ज्वाइन कर सकते हैं। यूजर फ्रेंड्स को पिच्चर्स, वीडियोज और वॉयस मैसेजेज भी भेज सकते हैं।

यूआरएल : डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रॉकइटॉक.कॉम

Comment: