होली आई रे बधाई झूमो नाचो
घुल.मिलकर रंग लगाओ रे!
1) नित्य प्रति उठकर आरती करो
शंख बजाओ और फू ल बरसाओ
बड़ों का आशीर्वाद लो और छोटों को प्यार दो
घुल.मिलकर…..
2) रंग लगाओ और प्रेम बरसाओ
बुरा न मानो होली के रंग दिल में बसाओ
प्रेम बाँटो और भाईचारा बढ़ाओ
घुल.मिलकर…..
3) हिरण्यकश्यप के अहंकार मिटाओ
प्रहलाद की भक्ति दिल में जगाओ
होलिका.दहन के उद्देश्य को सार्थक कराओ
घुल.मिलकर…..
4) स्वस्थ परिवार से स्वस्थ भारत बनेगा
प्राकृतिक रंगों की जब बौछार करेगा
कृत्रिम रंगों को मार गिराओ
घुल.मिलकर………..
-विदुषी बंसल

Comment: