राहुल चौधरी बने गाजियाबाद हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष

IMG-20200317-WA0129.jpg

गाजियाबाद । ( विशेष संवाददाता ) युवा नेता राहुल चौधरी को अखिल भारत हिंदू महासभा जनपद गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव निरपाल भाटी ने हमें बताया कि श्री चौधरी की नियुक्ति का उपरोक्त पत्र उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बाबा नंद किशोर मिश्र द्वारा प्रदान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनसे अखिल भारत हिंदू महासभा के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करने और हिंदुत्व को मजबूत करने के विशेष निर्देश दिए।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें दायित्व दिया है उसे वह पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा जिस प्रकार सावरकर जी के हिंदी , हिंदू , हिंदुस्तान के नारे को लेकर आगे बढ़ रही है वास्तव में उसी में भारत की सारी समस्याओं का समाधान छुपा हुआ है । जिसके लिए एक वैचारिक क्रांति की आवश्यकता है और वह अपने युवा साथियों के साथ मिलकर इस क्रांति को करने हेतु राष्ट्रीय नेताओं का पूरा सहयोग देंगे।

Comment: