Categories
आर्थिकी/व्यापार महत्वपूर्ण लेख

विश्व की दो बड़ी टायर कंपनी के बीच समझौते की खबर, अपोलो टायर और कूपर टायर में बड़े करार की संभावना

भारत में रबर और टायर की अग्रणी कंपनियों में से एक
अपोलो टायर लिमिटेड
यूएस की रबर और टायर की बड़ी कंपनी कूपर टायर
और रबर को. के साथ एक बड़ा करार कर सकती है। जानकारी के मुताबिक
अपोलो टायर लि. के प्रबंध निदेशक ओंकार कंवर
और उनके बेटे व कंपनी के वाइस चेयरमैन नीरज कंवर के इन दिनों कई बार अमेरिकी दौरे
की खबर सामने आई है। इस दौरान इसकी भी चर्चा है कि वह कूपर टायर के चेयरमैन रॉय
आर्म्स के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं। जानकार तो यहां तक बता रहे हैं कि
इस वक्त अपोलो टायर का शीर्ष प्रबंधन अपनी पूरी कानूनी टीम के साथ यूएस दौरे पर
 जाने वाला है और उन सबों की एक ही कोशिश है कि कैसे इस
डील को सफल बनाया जाए।

जानकारों के मुताबिक तकरीबन 2.25 से 2.5 बिलियन डॉलर की यह डील अगले दो से ढाई महीनों में होने की बात सामने आ रही है।
अटकलें इसे लेकर है कि
 अपोलो टायर कूपर टायर का शेयर कितने प्रीमियम
पर खरीदेगा
हमारे सूत्रों के मुताबिक अपोलो टायर 35 से
40 फीसदी तक के प्रीमियम देकर कूपर टायर का शेयर खरीद सकता है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ओंकार कंवर इस तरह की कोशिश को अंजाम
देने का प्रयत्न कर रहे हैं
पिछले वर्ष भी उन्होंने कूपर टायर कंपनी को अपने कंपनी में शामिल करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कूपर
टायर के शर्तों पर बात न बनने के कारण वह सफल नहीं हो पाए थे। अपोलो टायर कंपनी के
एक शीर्ष अधिकारी नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि पिछले 10 वर्षों से श्री
कंवर कूपर टायर के परफॉरमेंस से मोहित रहे हैं और यह उनका सपना है कि कैसे यूएस की
इस अग्रणी टायर कंपनी से समझौता किया जाए। उद्योग जगत के विशेषज्ञ भी मानते हैं कि
अगर इन दोनों कंपनियों के बीच कोई समझौता होता है
, तो इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए यह सबसे बड़ी ख़बर हो सकती है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version