गाजियाबाद । ( संवाददाता ) आगामी 11 अप्रैल को हिंदू महासभा का स्थापना दिवस यहाँ मनाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के नेता राहुल चौधरी ने हमें बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा देश का सबसे पुराना राजनीतिक दल है। उन्होंने कहा कि वह अखिल भारत हिंदू महासभा की नीतियों में विश्वास रखते हुए हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए बाबा नंद किशोर मिश्र के साथ कार्य करने पर सहमत हुए हैं । श्री चौधरी ने कहा कि उक्त बैठक को वह पूर्ण निष्ठा के साथ बेहतरीन ढंग से सफल करने का प्रयास करेंगे। जिससे एक अच्छा संदेश जाए और इस राजनीतिक दल और लोगों को समझने का मौका मिले।
इस संबंध में पार्टी पूर्व में ही निर्णय लेकर श्री चौधरी को इस बात के लिए अधिकृत कर चुकी है कि वह अपने कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों से संपर्क साध लें और उक्त बैठक को सफल बनाने में अपनी पूर्ण क्षमताओं का प्रदर्शन करें। श्री चौधरी ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह दायित्व दिया गया है वह उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय युवाओं को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने का कार्य केवल हिंदू महासभा कर सकती है। जिसकी नीतियां देशभक्ति से भरी हुई है। इसी कारण यह संगठन सभी राजनीतिक दलों से अलग अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।
मुख्य संपादक, उगता भारत