राजीव अग्रवाल
रेवाड़ी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश खोला ने पार्टी के संगठन मंत्री व विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों से विचार-विमर्श के उपरांत कई मोर्चों के जिला संयोजक व सह संयोजक की घोषणा कर दी है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि महेंद्र सिंह प्रजापत को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का संयोजक व नरेश जांगिड़ को सह संयोजक, राजकुमार धनखड़ को प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का संयोजक व अतर सिंह को सह संयोजक तथा दिनेश शर्मा को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का संयोजक तथा कैलाश खोला को सह संयोजक बनाया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि एडवोकेट योत्सना यादव को चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ का संयोजक व नरेश प्रधान को सह संयोजक तथा पूर्व सरपंच चौ. अभय सिंह को पंचायती राज प्रकोष्ठ का संयोजक व महावीर पंच को सह संयोजक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के शेष प्रकोष्ठों की घोषणा अतिशीघ्र की जाएगी। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से मजबूत टीम खड़ी कर अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया है।
Categories