पश्चिम बंगाल में हिंदू हो रहे हैं उत्पीड़न के शिकार : सुंदर गिरी
कोलकाता । (विशेष संवाददाता ) अखिल भारत हिंदू महासभा के पश्चिम बंगाल प्रांत के अध्यक्ष सुन्दर गिरि जी महाराज ने कहा है कि पश्चिमी बंगाल की ममता सरकार निरंतर हिंदुओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की नीति पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के द्वारा घातक स्तर पर खेली जा रही है। जिससे हिंदुओं के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है और प्रदेश सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण करते हुए एक पक्ष का पोषण तो एक पक्ष का शोषण करने की नीति पर काम कर रही है। जिससे यहां पर सुहरावर्दी जैसे सांप्रदायिक मुख्यमंत्री के शासन के दिन लौटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश सरकार की हिंदू शोषण की नीतियों की आलोचना करती है और हिंदुओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए उन्हें भरोसा दिलाती है कि पार्टी उनके साथ प्रत्येक दुख तकलीफ में खड़ी है । उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में हम प्रदेश की ममता सरकार की तुष्टीकरण की सांप्रदायिक नीति को एक मुद्दा बनाएंगी और हिंदुओं को एक मंच पर लाकर उन्हें इस तानाशाही सरकार से मुक्ति दिलाने का प्रयास करेगी।
मुख्य संपादक, उगता भारत
लेखक सुप्रसिद्ध इतिहासकार और भारत को समझो अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रणेता है