दिल्ली दंगों का बदला लेने के लिए काबुल में मुस्लिम भीड़ ने बनाया एक सिख की दुकान को निशाना
काबुल में सिख की दुकान पर हमलादिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों का असर अब दूर दराज इस्लामिक देशों में भी दिखने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली दंगों का बदला लेने के लिए काबुल में एक सिख दुकानदार की दुकान पर साम्प्रदायिक भीड़ द्वारा हमला किया गया। हमले का विडियो पूर्व विधायक एवं अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर पर शेयर की।
उन्होंने इस हमले की सूचना देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, “मुझे ये साझा करते हुए बहुत निराशा हो रही है कि दिल्ली दंगों का बदला लेने के लिए काबुल में साम्प्रदायिक भीड़ द्वारा सिख दुकानदार की दुकान पर हमला हुआ। मैं इन गुंडों को बताना चाहता हूँ कि सिख तो दिल्ली दंगों में पीड़ितों के मददगार रहे हैं। सिखों ने ही इन दंगों में पीड़ित लोगों को लंगर और दवाई उपलब्ध कराई है।”
मुख्य संपादक, उगता भारत