भारतीय इतिहास पुनर्लेखन समिति की मासिक बैठक संपन्न

IMG-20200309-WA0007.jpg

ग्रेटर नोएडा । (अजय आर्य ) यहां पर अंसल गोल्फ लिंक 2 में भारतीय इतिहास पुनर्लेखन समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई । समिति की बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आर्य ने उगता भारत राष्ट्र मंदिर की अपनी स्वप्निल योजना पर प्रकाश डाला । जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । बैठक में विचार व्यक्त करते हुए समिति के संरक्षक डॉ बीरपाल विद्यालंकार ने कहा कि भारत के गौरवमई इतिहास को तथ्यात्मक आधार पर लिखा जाना समय की आवश्यकता है। जिसके लिए उगता भारत राष्ट्र मंदिर हमारी युवा पीढ़ी में निश्चय ही नहीं संस्कार डालेगा । जबकि समिति के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री विजय गर्ग आर्य ने कहा कि वैदिक कालीन भारत के इतिहास को जानबूझकर हमारी नजरों से ओझल किया गया है , ताकि हिंदू के भीतर किसी प्रकार का गौरवबोध ना हो सके , पर अब समय आ गया है कि हम इसे सही ढंग से लिखें। बैठक में स्वामी रत्नागिरी जी महाराज , समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामपाल सिंह इंजीनियर , व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमति सुनीति आचार्या ने भी अपने विचार व्यक्त किए और वैदिक कालीन भारत के सम्राटों , इतिहासनायकों , साहित्यकारों, वीरांगनाओं आदि को इतिहास में उचित स्थान देने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त समिति के पदाधिकारी रविंद्र आर्य , विपिन आर्य , जयप्रकाश आर्य , हरकेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये और भारत के इतिहास के दोबारा लिखे जाने के संबंध में वैचारिक क्रांति की आवश्यकता पर बल दिया।

Comment: