Categories
आर्थिकी/व्यापार भारतीय संस्कृति

भारत की बड़ी टायर कंपनी है अपोलो टायर अमेरिकी टायर कंपनी कूपर टायर को खरीद सकती है अपोलो

हाल ही में आई खबर कि भारत में रबर और टायर की अग्रणी कंपनियों में से एक
अपोलो टायर लिमिटेड
यूएस की बड़ी कंपनी कूपर टायर और रबर को. के
साथ एक बड़ा करार कर सकती है
; इस पर लगभग बात बनती दिखाई दे रही है। हमारे
सूत्रों के मुताबिक
अपोलो टायर लि. के प्रबंध निदेशक ओंकार कंवर
और उनके बेटे व कंपनी के वाइस चेयरमैन नीरज कंवर के
 लगातार अमेरिकी दौरे के बाद इस बात की कोशिश
को अंतिम रूप दिए जाने की खबर है।

जानकारों के मुताबिक ढाई बिलियन डॉलर की यह डील अगले एक-डेढ़ महीनों में होने की बात सामने आ रही है। अटकलें इसे लेकर है
कि
 अपोलो टायर कूपर टायर का शेयर कितने में खरीद सकता है, हमारे सूत्रों के मुताबिक अपोलो टायर कूपर टायर का शेयर 34 से 35 डॉलर में खरीद सकता है जिसका वर्तमान मूल्य 24 से 25 डॉलर है।

अपोलो टायर इसलिए इस डील को अहम मान रही है क्योंकि अपोलो का काम जहां भारतदक्षिण पूर्व एशियायूरोपअफ्रीका में है, वहीं कूपर टायर का काम उत्तरी अमेरिका, चीनलैटिन अमेरिकाअफ्रीका में है। इस डील से अपोलो टायर की उपस्थिति पुरी दुनिया में हो जाएगी। अपोलो टायर इस डील को कई वजहों से अहम् और  आसान मान रही है क्योंकि, एक तो कूपर टायर टेक्नोलॉजी और बैंकग्राउंड
में अच्छा है
, इसका प्रति कर्मचारी  उत्पादकता ज्यादा है, कूपर के वर्तमान में 9 ब्रांड हैं, कूपर लगभग 100 वर्ष पुरानी कंपनी हैदूसरा कि इसके शेयर के दाम काफी नीचे चल रहे हैं। ऐसे में अपोलो टायर इस डील
को अंजाम देकर इसे एक अच्छा मौका मान रही है। वाइस चेयरमैन नीरज युवा हैं और
उन्होंने लंदन में हाल ही में बड़ा काम स्थापित किया है और वहीं परिवार के साथ
रहने भी लगे हैं
ऐसे में वह अगर अमेरिका में इस कंपनी को खरीद
लेते हैं तो कंपनी के प्रोफाइल के साथ उनका भी ओहदा बढ़ जाएगा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version