पोर्टेबल कैंपस्टोव से अपने गैजेट्स को करें चार्ज

एक पंथ दो काज कहावत को चरितार्थ करते हुए एक ऐसा स्टोव बनायागया है जिससे आप खाना बनाते बनाते अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। हां बायोलाइट कैंपस्टोव के आग पर आप अपने लंच या डिनर के इंतजाम के साथ-साथ इसकी गर्मी से इलेक्ट्रीसिटी जेनरेट कर अपने स्मार्टफोन को चार्ज भी कर सकते हैं।2 पौंड यानि एक किलो से भी कम वजन वाला यह पोर्टेबल गैजेट आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें यूएसबी पोर्ट है जो आपके डिवाइस को चार्ज करने में मदद करेगा।इस स्टोव के जलने के बाद थर्मोइलेक्ट्रिक मॉड्यूल के द्वारा इस स्टोव में लगे पंखे को पावर मिलना शुरू होता है और ये पंखे हवा की मदद से आग को और तेज कर देते हैं जिससे एनर्जी पैदा होती है। इसके बाद स्मार्टफोन, एलइडी लाइट, या जीपीएस यूनिट को चार्ज करने में इस एनर्जी का उपयोग यूएसबी पोर्ट के द्वारा किया जाता है।इस स्टोव की डिजायनिंग ऐसी की गयी है जिससे धुआं भी कम होता है। 8.25 इंच गुणा 5 इंच के पैकेज में आया यह स्टोव जल्दी रोशनी देता है, तेजी से किसी भी लिक्विड को उबालता है और उपयोग करने पर प्रदूषण भी नहीं होता है।

प्रीआर्डर पर यह जादुई स्टोव 129 डॉलर में उपलब्ध है।

Comment: