आफिस में बैठे हैं और घर की चिंता आपको काम करने नहीं दे रही तो अब इस चिंता से निजात दिलाने एक नया एप्प आ गया है जो आपके पुराने स्मार्टफोन को रिमोट सिक्योरिटी कैमरा में बदल देगा ताकि आप कहीं से भी अपने घर को मॉनिटर कर सकें। यह एप्प आपके आइफोन, आइपॉड या आइपैड को विडियो कैमरा में बदल देगा।कैलिफोर्निया की कंपनी पीपुल पावर के चीफ एक्जीक्यूटिव जीन वांग कहते हैं, हम आपको सस्ता सिक्योरिटी सिस्टम देंगे जिससे आप अपने घर पर कहीं से नजर रख सकेंगे। इस मैजिकल एप्प का नाम प्रेजेंस है।वांग ने आगे कहा, दूसरे मॉनिटरिंग सिस्टम महंगे हो सकते हैं और साथ ही इसे इंस्टॉल करने में टेक्निकल नॉलेज की जरूरत पड़ सकती है लेकिन इस नये एप्प के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको। यह केवल डाउनलोड और कनफिगर कर सेट किया जा सकता है।कंज्यूमर को दो डिवाइसेज में अपने अकाउंट से लॉग इन करना होगा, उदाहरण के लिए दो आइफोन। इसके बाद उसमें से एक डिवाइस में एप्प के अंदर जा कर कैमरा ऑन कर सकते हैं और दूसरे डिवाइस की मदद से करिए घर को मॉनिटर।
Categories