Categories
उगता भारत न्यूज़

कन्हैया कुमार के खतरनाक इरादे : संविधान बचाओ रैली में मोदी मुर्दाबाद और इस्लाम परस्ती के नारे

पटना

” टुकड़े-टुकड़े गैंग ” के सरगना कन्हैया कुमार के खतरनाक इरादे लगता है अभी कुछ और गुल खिलाएंगे ।पूरे बिहार में सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ जन-गण-मन यात्रा निकालने वाले कन्हैया कुमार ने पटना में एक बड़ी रैली की। अपनी यात्रा के समापन समारोह के रूप में कन्हैया ने पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में ‘संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ’ रैली आयोजित की। तमाम सामाजिक हस्तियों के बीच कन्हैया कुमार के मंच पर जहां पीएम मोदी के खिलाफ जमकर भाषण कराए गए, वहीं कन्हैया कुमार ने मंच पर ही एक ऐसे बच्चे को उतार दिया जिसने पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग भी किया। रैली के बीच इस बच्चे के भाषण का कन्हैया ने विरोध नहीं किया, बल्कि बाद में समर्थन के लिए उसे गोद में उठाकर जनता का अभिवादन करने लगे।

संविधान बचाओ नारे के साथ आयोजित रैली में मंच पर खड़े इस बच्चे ने भीड़ के बीच आजादी के नारे लगाते हुए कई बातें कहीं। इस दौरान इस बच्चे ने यह भी कहा कि अगर भारत में ताजमहल और लालकिला ना होता तो क्या पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति को गाय और गोबर दिखाते? मंच पर खड़ा बच्चा किसी कट्टरपंथी सभा की तरह नरेंद्र मोदी के खिलाफ गुस्से के शब्द बोलता रहा और कन्हैया समेत तमाम मंचासीन अतिथि उसे सुनते रहे। बाद में मंच पर भाषण देने के बाद वापस जा रहे इस बच्चे को कन्हैया ने गोद में उठा लिया और फिर जनता के बीच उससे अभिवादन भी कराया।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version