गुन्नौर । (विशेष संवाददाता) संभल के जिलाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण ने यहां स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए कहा कि माता पिता के गुरु के प्रति समर्पण के भाव से ही जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त होती है । उन्होंने कहा कि इन तीनों के प्रति समर्पण का भाव हमारे जीवन में स्थिरता , शांति ,संयम जैसे सद्गुणों का विकास करता है । जिससे मनुष्य अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ता है । उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्र जीवन निर्माण का काल है। इसमें जितने अधिक संस्कार अर्जित कर लिए जाएं उतने ही वे जीवन में काम आते हैं ।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में संस्कारों को जीवन की आधारशिला माना गया है । यही कारण है कि हमारे यहां पर सोलह संस्कारों की ऐसी व्यवस्था की गई है जिनमें ढालकर मानव के जीवन को ऊंचाई प्रदान करने की पूरी व्यवस्था समायोजित की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को प्रकट करने वाले विद्यालय आज के समय की आवश्यकता हैं , जिससे हम एक आदर्श नागरिक का निर्माण कर सकते हैं। जिलाधिकारी के साथ गुन्नौर के उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव भी उपस्थित रहे । जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने संबोधन में कहा कि आज का छात्र ही कल के भारत का निर्माता है । इसलिए विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा को संस्कार आधारित करने का प्रयास किया जाना चाहिए।