गाजियाबाद । स्थानीय नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती पार्क (कम्पनी बाग,घंटाघर) में योगासन व घुमने आने वालें नगरवासी पुरुषों व महिलाओं ने मिल कर अमर सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिभा पर फूल चढ़ाये एवं मोमबत्तियों के प्रकाश से बाग को जगमग किया। गणतन्त्र दिवस के विशेष उत्सव पर आगुंतकों में विशेष उत्साह दिखायी दिया। इस शुभावसर पर सभी उपस्थित देशभक्तों को तिरंगे झंडे,टोपियां,बिल्ले व कलाई बैंड के अतिरिक्त मिठाई भी वितरित की गयी।
भारत माता की जय, वंदेमातरम व जयहिंद के नारों के साथ वातावरण गूंज उठा। इसी अवसर पर भारत सरकार द्वारा लागू किया गया “नागरिकता संशोधन अधिनियम” (CAA) का सभी ने एकमत से समर्थन करके “भारत सरकार जिंदाबाद” के भी नारे लगाये गए। इस राष्ट्र रक्षा कानून के साथ सभी एकमत व आशावादी है कि अब इस कानून से बंग्लादेशी घुसपैठियों व आतंकवादियों से देश को मुक्ति मिलेगी। इस राष्ट्रीय पर्व पर सभी ने नागरिकता कानून के प्रति सरकार के साथ खड़े रहने की शपथ भी ली। इस अवसर पर पार्क में खेलने आये हुए छोटे-छोटे बच्चों ने भी देशभक्ति के नारे लगा कर वातावरण को राष्ट्रभक्ति के भाव से भर कर देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया। यह कार्यक्रम जो बिना किसी संस्था के सहयोग से पार्क में नियमित आने वाले नगरवासियों की देशभक्ति की भावनाओं को उजागर करता है।
मुख्य रूप से सर्वश्री विनोद कुमार सर्वोदय (राष्ट्रवादी चिंतक व लेखक) , अशोक भारतीय (चैयरमेन, संयुक्त व्यापार मंडल), पवन महाजन (पूर्व पार्षद), जयदत्त शर्मा ( व्यापारी नेता), रमेश गुप्ता (खजांची), बृजमोहन जी, उदयवीर सिंह, धनेश मित्तल, मोतीराम जी, मूलचन्द जी, उमाशंकर जी, पी.एस. रावत,राजेन्द्र सिंह,प्रदीप जी, हरिप्रकाश जी, विकास मंगल, हरीश जी, सचिन गोयल, आश शर्मा,नवीन जी, शौराज सिंह, रतनलाल जी, विपिन जी, अमित मित्तल श्रीमती सुलोचना, सुनीता जी,राजबाला गोयल,सांची गोयल, रागनी,मुन्नी देवी, मास्टर सुविज्ञ, वाणी, वंदया, काशी, केशव,अंश व शुभ आदि उपस्थित रहें।
मुख्य संपादक, उगता भारत