अयोध्या,दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ हुई बर्बरता पूर्वक हिंसा को लेकर आक्रोशित कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह जी को देकर जेएनयू में घुसकर लगभग 50 नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों को बुरी तरह मारने पीटने की घटना पर घोर निंदा करते हुए उक्त घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए घायल विद्यार्थियों के इलाज की व्यवस्था व उनके नुकसान की भरपाई करनेएवं दोषियों को चिन्हित कर कड़े से कड़ा दंड देने की मांग की। उक्त अवसर पर कांग्रेस नेताओं नेताओं ने कहा भाजपा की सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतर आई है देश के भविष्य छात्र-छात्राओं की आवाज को दबाने का हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी इनके व समस्त युवाओं के साथ पूरी मजबूती से हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है आज देश में ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देकर देश को विषम परिस्थितियों में खड़ा करने का षडयंत्र रचा जा रहा है परंतु कांग्रेस जन इनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी। ज्ञापन देने वालों में अ.भा.कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,बृजेश सिंह चौहान,सूचना अधिकार के उमेश उपाध्याय,वेद सिंह कमल,सेवादल के हरे कृष्ण गुप्ता, छविराज यादव,प्रभात यादव,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अजमल खलील, मोहम्मद अहमद टीटू,रामसागर रावत,नंद कुमार सोनकर,मोहम्मद मुशीर उर्फ चाँद, जियो हैदर,अमरजीत रावत,अजीत वर्मा,अमित यादव,अजीत यादव,अशोक राय,दानिश जिया,नीरज यादव,देव कुमार वर्मा,अवनीश यादव,अभिषेक यादव,वीरेन्द्र सैनी,बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव आदि कांग्रेस नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।