नई दिल्ली ,। ( अजय आर्य ) अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर मिश्र ने कहा है कि अब समय आ गया है कि नागरिकता कानून के समर्थन में लोग पूरे देश में सड़कों पर आएं, शांतिपूर्ण अहिंसक प्रदर्शन करें, धरना दे। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में संदेश यह जा रहा है कि नागरिकता कानून का पूरा देश विरोध कर रहा है। जबकि सच यह है कि देश का बहुमत इस कानून का समर्थन कर रहा है। यह सार्वजनिक रूप में दिखना भी चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों को इस कानून के समर्थन में भी आवाज उठानी चाहिए । जिससे सरकार को अपने स्टैंड पर मजबूती से खड़े होने में सहायता मिले और दुनिया में बिगड़ रही भारत की छवि को भी ठीक किया जा सके । उन्होंने कहा कि समाज में जो भी संस्था या सामाजिक संगठन है वह उसी नाम से एक ज्ञापन बनाएं जिसमें लिखा हो कि हम पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से पीड़ित होकर आने वाले हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय को नागरिकता दिए जाने का समर्थन करते हैं। सरकार के इस निर्णय से विभाजन के बाद हुई गलतियों का परिमार्जन हुआ है। साथ ही जो विरोध करते हैं हम उनकी निंदा करते हैं। जो हिंसा कर रहे हैं वो देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहते हैं। हम उनका विरोध करते हैं। इसलिए हम सरकार से आग्रह करते हैं कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो। ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ हर तरह की कानूनी कार्रवाई का जनता समर्थन करेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का ज्ञापन अपने यहां की मीडिया को दीजिए। संभव हो तो जहां आपका प्रदर्शन हो प्रखंड हो तो प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल हो तो एसडीएम, तहसीलदार, जिला हो तो जिलाधिकारी को भी यही ज्ञापन देने की कोशिश करें। इतना नहीं कर सकते तो भी धरना प्रदर्शन अवश्य करें। सोशल मीडिया पर डालें। अपने परिचितों से भी ऐसा करने का आग्रह करें। यह समय सड़क पर उतरने का है। लेकिन ध्यान रखिए पूरा कार्यक्रम शांति और अहिंसा के साथ होना चाहिए। कोई भड़काए तब भी आपा नहीं खोएं।