रोहतक । ( विशेष संवाददाता )”हरियाणा की शाम अटल के नाम” से 19 जनवरी 2020 रविवार के दिन “अटल जयंती सम्मान समारोह” का आयोजन होने जा रहा है । यह आयोजन सुमेर सिंह आर्य संस्थान व आर्यन एम फ़िल्म प्रोडक्शन के सौजन्य से होने जा रहा है । जिसमें पत्रकार, चिकित्सक, खिलाड़ी, वकील, पुलिस, समाजसेवी, लेखक , अभिनेता एवं अभिनेत्रियों को सम्मानित किया जा रहा है । इसमें श्री सन्देश यादव जी ( अध्यक्ष-भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन), श्री गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी जी (अध्यक्ष – राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी ) , श्री अरविंद शर्मा जी ( मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट बीजेपी नेता) मुख्य अतिथि बतौर शिरकत करेंगे । इस कार्यक्रम हेतु हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों की प्रोफाइल मंगवाई थी जिन्होंने समाज के किसी भी क्षेत्र में अपनी मजबूती से समाज हेतु कोई कार्य किया हो । हमारे पास 300+ प्रोफाइल आ चुकी है । हमने नॉमिनेशन भेजने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 रखी हैं । अंतिम तिथि के बाद किसी की भी प्रोफाइल पर कोई विचार नहीं किया जाएगा । कार्यक्रम 19 जनवरी 2020 को रोहतक जिले के “जिला विकास भवन” में होना तय हुआ है । यह जानकारी सुमेर सिंह आर्य संस्थान के अध्यक्ष कुलवीर बैनीवाल जी ने दी है ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।