नोएडा । यहां के ग्राम निठारी उर्फ सुठारी के खसरा नंबर 241 पर प्रशासन की सहमति से गांव के कुछ दबंग वह मुठमर्द लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी जानकारी समय-समय पर शिकायती पत्रों के माध्यम से न केवल प्रशासन को बल्कि शासन को भी दी जाती रही है। परंतु प्रशासन की छत्रछाया में पनप रहे भूमाफिया किस्म के लोग लोगों का शासन प्रशासन कुछ भी नहीं कर पाया है । जिससे पता चलता है कि प्रशासन में बैठे लोगों का इन भू माफिया लोगों पर वरद हस्त बना हुआ है ।
यद्यपि प्रदेश की योगी सरकार भू माफिया लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बातें करती है , परंतु व्यवहार में देखें तो यहां पर सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध कुछ भी नहीं हुआ है । इस गांव के राजस्व अभिलेखों में पोखर के खसरा नंबर 186 का रकबा 4 बिस्वा है जबकि 241 म का रकबा 1 बीघा , 251 खसरा नंबर का क्षेत्रफल 4 बीघे 15 है । कुल तीन खेतों की 5 बीघा 5 बिस्वा भूमि पर भू माफिया लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इसी प्रकार के अवैध और अनैतिक कार्यों की शिकायतें गांव के लोग शासन-प्रशासन से करते रहे हैं । जिसके बारे में गांव के ही रहने वाले नरेंद्र उर्फ पप्पू पुत्र कर्ण सिंह का कहना है कि इन अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध शासन प्रशासन को कितनी चिट्ठी लिखी गई है , कितने ही शिकायती पत्र दिए गए हैं , परंतु किसी ने भी कभी इस सरकारी जमीन पर से अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने की दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया। जिससे पता चलता है कि इन सारे अनैतिक और अवैधानिक कार्यों में प्रशासन में बैठे लोगों की सहमति व स्वीकृति है।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।