पार्टी संगठन का विस्तार मेरी प्राथमिकता : योगी जयनाथ
नई दिल्ली । ( विशेष संवाददाता ) अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी जयनाथ जी महाराज ने कहा है कि पार्टी का सांगठनिक विस्तार मेरी प्राथमिकता है । उन्होंने नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रवादी और क्रांतिकारी नीतियों ने भारत की स्वाधीनता में विशेष और महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जिसके फलस्वरूप हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि हिंदी हिंदू हिंदुस्तान भारत की आत्मा की आवाज है । जिसे वीर सावरकर जी ने हमें एक नारे के रूप में दिया है ।
योगी जयनाथ जी महाराज ने कहा कि राजनीति का हिंदूकरण और हिंदुओं का सैनिकीकरण भी वीर सावरकर जी की देन है । जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण बौद्धिक चिंतन है । क्योंकि उनके इस सूत्र वाक्य में भारत की राजनीति और भारत के भविष्य की सारी समस्याओं का समाधान अंतर्निहित है । जिन्हें स्थापित करना अखिल भारत हिंदू महासभा की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर वह पार्टी के सांगठनिक विस्तार को लेकर देश के कई राज्यों का आगामी कुछ महीनों में सघन दौरा करेंगे और लोगों को पार्टी की मूल विचारधारा से जोड़कर पार्टी को विस्तार देंगे।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।