Categories
Uncategorised

अब लगा रहता है तहसील प्रांगण में रोजाना जाम

दादरी ( रामकुमार वर्मा ) दादरी कस्बा वैसे तो पहले से ही जाम के नाम से जाना जाता रहा है , पर अब यह जाम जीटी रोड से हटकर तहसील प्रांगण में पहुंच गया है , जहां हर रोज जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं । इस ओर अधिकारियों का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है परंतु कोई परिणाम नहीं निकला है। जिले के उच्च अधिकारियों से भी समाज के कुछ जागरूक लोगों ने जहां तहसील प्रांगण में कारों के जाम से निजात दिलाने के लिए कहा है , वही पूरे कस्बे में आम लोगों के लिए पेशाबघर की व्यवस्था स्थान स्थान पर ना होने की भी शिकायत की है । कितनी ही कॉलोनियों में अभी भी नालियों का गंदा पानी भरा रहता है । जिससे बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है । इस गंदगी से निकलकर जहरीले कीटाणु खाद्य व पेय पदार्थों पर बैठते हैं । जलभराव से निजात दिलाने के लिए लगता है अधिकारियों के पास भी कोई रास्ता नहीं है।
इसके अतिरिक्त कस्बे में वाहनों को लोग इधर-उधर दुकानों के सामने जीटी रोड पर खड़ा करके चले जाते हैं । जिन्हें वहां से हटाने के लिए कोई सही व्यवस्था नहीं की गई है । इससे दादरी का बाईपास बनने के बावजूद भी शहर में भीड़ भाड़ और रोड जाम होने की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता है । शिकायतों के बावजूद भी संबंधित विभाग और कोई असर नहीं हो रहा है । जिससे लगता है कि लोग अभी इस प्रकार की समस्याओं से जूझने के लिए अभिशप्त हुए रहेंगे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version