Categories
Uncategorised

निर्धन का घर

निर्धन के घर जाकर देखो
अमन चैन सुख पाओगे।
राज महल के भोग छोड़कर
आधी रोटी खाओगे ।।

रोज सबेरे जल्दी उठकर
पशु पोषण में लग जाता ।
दुहकर दूध गऊ माता का
दूर शहर को ले जाता ।।
शीत ऊष्ण अति वर्षण में भी
कभी नहीं घर पाओगे । निर्धन के घर————

जेठ माह की ठेठ दोपहर
श्रम से खूब नहाता है ।
नीम छाँव में टूटी खटिया
पर बेसुध सो जाता है।।
सुख की नींद अनोखी ऐसी
कभी न आहट पाओगे । निर्धन के घर————–

झुकी कमर जर्जर काया में
भीतर भीम बसेरा है ।
चाहे काम कठिन हो कितना
कभी नहीं मुंह फेरा है ।।
सहन शक्ति का सिंधु अपरिमित
कैसे झुठला पाओगे ? निर्धन के घर ————–

आठ प्रहर की कठिन साधना
साँझ परे घर आता है ।
पीर छोंड़ पाँवों की पथ पर
बच्चों को दुलराता है ।।
कर्मवीर का कर्मठ कौशल
और कहीं क्या पाओगे ? निर्धन के घर————

अनिल कुमार पाण्डेय
संस्थापक- तुलसी मानस साहित्यिक संस्थान
बिसधन , बिल्हौर , कानपुर नगर (उ. प्र)
शब्ददूत -9198557973

Comment:Cancel reply

Exit mobile version