Categories
उगता भारत न्यूज़

माता-पिता की हो रही उपेक्षा पर सरकार को चिंतनशील लोग दें ठोस चिंतन : देवेंद्रसिंह आर्य

ग्रेनो । कार्यक्रम के बारे में प्रारंभ में ही स्पष्ट करते हुए उगता भारत समाचार पत्र के चेयरमैन देवेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि उनके माता पिता वैदिक संस्कारों से ओतप्रोत थे । श्री आर्य ने कहा कि पूज्य पिताजी महाशय राजेंद्र सिंह आर्य जी की 108 वीं और माता जी श्रीमती सत्यवती आर्या जी की 95 वीं जयंती के इस पवित्र अवसर पर हमने भारतीय संस्कृति की उत्कृष्टता और हमारे जीवन में माता-पिता के योगदान विषय पर यह संगोष्ठी इसलिए आयोजित की है कि वर्तमान परिस्थितियों में माता पिता के प्रति बढ़ती जा रही लापरवाही पर समाज के चिंतनशील लोग रोक लगाने की दिशा में कोई ठोस चिंतन प्रस्तुत कर सकें और सरकार उस चिंतन के अनुसार कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ उगता भारत समाचार पत्र के सहसंपादक राकेश आर्य (बागपत ) द्वारा – ब्राह्मन स्वराष्ट्र में हों द्विज ब्रह्म तेजधारी — वैदिक राष्ट्रीय प्रार्थना के माध्यम से कराया गया । जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन पत्र के प्रधान संपादक डॉ राकेश कुमार आर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ आर्य समाज डेल्टा की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार स्नातक द्वारा कराया गया । इस अवसर पर आर्य समाज डेल्टा के संस्थापक विपिन आर्य व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला आर्य का भी सम्मान किया गया । जिन्होंने इस आर्य समाज के लिए अपना तन मन धन समर्पित किया है और महर्षि दयानंद के आदर्शों को लेकर आगे बढ़ने का प्रण किया है ।

इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार स्नातक , तोरणसिंह आर्य , विपिन आर्य , रामपालसिंह , राजकुमार नागर एडवोकेट ,राकेश नागर एडवोकेट , चाणक्य भाटी एडवोकेट ,रामकुमार वर्मा , विदुर शास्त्री , वीरेंद्र शास्त्री , देवेन्द्र गांधी , विपिन राजावत , श्रीमती पूर्णिमा राजावत , शकुंतला आर्य , श्रीमती ऋचा आर्या आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version