ग्रेटर नोएडा (अजय आर्य ) उगता भारत परिवार की ओर से आयोजित की गई संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बाबा नंदकिशोर मिश्र ने कहा कि भारत की परिवार जैसी पवित्र संस्था की बराबरी संसार की कोई संस्था नहीं कर सकती । जिसे एक षड्यंत्र के अंतर्गत विदेशी उजाड़ने में लगे हैं और भारत में एक बड़ा वर्ग इन विदेशियों के षड्यंत्र में सम्मिलित होकर इस संस्था को उजाड़ने का राष्ट्रपति कार्य कर रहा है । जिस का भंडाफोड़ कर व्यवस्था को सुधारने का समय अब आ गया है।
पंडित बाबा नंद किशोर मिश्र ने कहा कि हमारे माता पिता शिव और पार्वती के रूप में हमारे जीवन में सदैव प्रकाश करने और हमारा मार्गदर्शन करते रहने का कार्य करते हैं । परमपिता की विधायी शक्तियों के रूप में जिस प्रकार शिव और पार्वती हैं उसी प्रकार हमारे इस लौकिक जीवन के लिए माता और पिता विधाता की दो चेतन शक्तियों के रूप में हमारे साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि आर्य बंधु परिवार के द्वारा माता पिता के प्रति श्रद्धा भावना एक उदाहरण के रूप में स्थापित है जो भी इस परिवार को भारतीय संस्कारों की देन है राजेश ही प्रकार के श्रेष्ठ विचारों का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है ।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।