आवारा पशुओं ने ली किसान की जान
सतीश चंद्र शर्मा अगौता I अगौता क्षेत्र के गांव खंगावली में ब्रहम सिंह पुत्र रणधीर सिंह दूसरे दिनों की तरह खेतों पर कार्य करने के लिए गया था । एक आवारा पशु अचानक खेतों में से निकला और किसान पर हमला बोल दिया।इससे पहले की किसान की सहायता के लिए कोई पहुंचे आवारा पशुओं ने उसे मौत के घाट उतार दिया।खेत में काम कर रहे पड़ोसी किसान जब तक उस किसान के पास पहुंचे तब तक आवारा पशु किसान की जान ले चुका था। किसान ने उसको मृतक देखा तो उसने अपने गांव खंगावली में जाकर इसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी। मृतक की पहचान ब्रहम सिंह पुत्र रणधीर सिंह के रूप में हुई।सूचना से मृतक के घर में व गांव में मातम छा गया, ग्राम प्रधान ने थाना अगौता को सूचना दी,सूचना पाकर थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की और अपने अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई ।सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार लेखपाल अन्य अधिकारी पहुंच गए और मौके का मुआयना कर मृतक ब्रहम सिंह पुत्र रणधीर सिंह को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा , मगर घर वालों ने व गाँव वालों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया। इस घटना से पूर्व भी आवारा पशु ने गांव के दो लोगों को पहले भी घायल कर चुका हैI भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए प्रशासन ने गांव वालों को आश्वासन दिया ।अगौता ब्लॉक में गौशाला में कोई भी ग्राम प्रधान या ब्लॉक अधिकारी गौशालाओं की देखरेख नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से अगौता क्षेत्र में आवारा पशु अधिक संख्या मेहरगांव के आसपास घूमते नजर आते हैं।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।