manu mahotsav banner 2
Categories
उगता भारत न्यूज़

संपूर्ण विश्व नेतृत्व के लिए भारत की ओर देख रहा है : प्रहलाद खंडेलवाल

मुख्य वक्ता के रूप में कटक से पधारे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल ने कहा कि योग के लाभों से लाभान्वित होकर संपूर्ण विश्व आज नेतृत्व के लिए भारत की ओर देख रहा है । भौतिकवाद से जिन देशों का मन भर गया है वह अब भारत के अध्यात्मवाद की ओर लौट आना चाहते हैं । यह तभी संभव है जब भारत अपने आप को भारत के रूप में स्थापित करे न कि इंडिया के रूप में । उन्होंने कहा कि मदन लाल धींगरा जैसे क्रांतिकारियों की यादों को संजोकर रखने का कार्य करके वीर सावरकर फाउंडेशन ने एक उत्कृष्ट और प्रेरणादायी कार्य किया है । उन्होंने कहा कि अब अपने इन महान क्रांतिकारियों को इतिहास में भी उचित स्थान देने की आवश्यकता है। श्री खंडेलवाल ने कहा कि भारत आध्यात्मिक देश है और भारत की आध्यात्मिक परंपरा ही विश्व शांति की वास्तविक आधारशिला है । यह एक शुभ संयोग है कि इस समय सारा विश्व भारत की शांति की अध्यात्मवादी धारा की ओर निहार रहा है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version