वीर सावरकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर पोद्दार ने स्वागत भाषण में कहा कि यह देश क्रांतिकारियों और बलिदानियों का देश है । वीर सावरकर ने भारतवासियों के सैनिकीकरण की बात कही थी। उनका यह चिंतन आज भी उतना ही उत्कृष्ट और पवित्र है जितना उस समय था जब उन्होंने ऐसा कहा था । भारत के प्रत्येक व्यक्ति को संस्कृति प्रहरी, धर्म प्रहरी और इतिहास प्रहरी बनकर खड़ा होना होगा । तभी हिंदू का सैनिकीकरण और राजनीति का हिंदूकरण संभव हो पाएगा।
श्री पोद्दार ने कहा कि वीर सावरकर के सपनों को साकार करने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा समर्पित संगठन के रूप में जाना जाता है । इतिहास ने यह सिद्ध कर दिया है कि वीर सावरकर बहुत ही व्यवहारिक दृष्टिकोण रखने वाले देशभक्त वीर पुरुष थे । आज उन्हीं के विचारों को अपनाकर नरेंद्र मोदी सरकार देश के लिए बड़ा कार्य कर रही है । हम इस बात के लिए कृतसंकल्प हैं कि भविष्य में सावरकर जी की नीतियों को अक्षर से लागू कराया जाए।