जम्मू कश्मीर में बनेंगे दो मेडी-सिटी

नई दिल्ली ।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने निजी निवेशकों से राज्य में ज़मीन खरीदने को कहा है. प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य में दो मेडीसिटी बनाए जाएंगे.

राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने इस संदर्भ में एक नीतिपत्र को सहमति देते हुए राजस्व विभाग से कहा कि इस इलाके का विकास मेडिकल टूरिज़्म के लिए हो सके इसके लिए ज़मीन की पहचान कर उसके हस्तांतरण की कोशिशें शुरू की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस नीतिपत्र के अनुसार इन दो शहरों में कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था के साथ-साथ इलाज के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे.

Comment: