Categories
समाज

कमी संविधान में है या हमारे समाज की मानसिकता में है ?

‘संविधानों का जीवनकाल’ विषय पर शिकागो विश्वविद्यालय में प्रकाशित पत्र के अनुसार संविधानों का औसत जीवनकाल मात्र 17 वर्ष है। 50 वर्ष की अवधि के बाद महज 19 प्रतिशत संविधान ही जीवित रह पाते हैं। ऐसे में भारतीय संविधान की 75 वर्षों की दीर्घ यात्रा इसकी स्वीकार्यता और लचीलेपन का द्योतक तो है ही, साथ ही यह हम भारतीयों के मानसिक स्थायित्व और यथास्थितिवादी होने का भी परिचय देता है। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कला से सुसज्जित हमारा संविधान अनेक विरोधाभासों और कमियों से भी ग्रसित रहा है जिसमें अपराध और अपराधी के प्रति कठोरता का अभाव और विरोधाभासी न्याय पर जनजागृति अत्यंत महत्वपूर्ण है।

सदियों तक अंग्रेजों और मुगलों की यातना सह कर स्वाधीन हुए राष्ट्र में आक्रांता धर्मों के अनुयायियों के प्रति जिस सहिष्णुता का परिचय भारतीय संविधान में दिया गया है, ऐसा लचीलापन विश्व के किसी अन्य देश के संविधान में देखने को नहीं मिलता। उपासना की स्वतंत्रता से बहुत आगे बढ़कर यहां विदेशी और आक्रांता धर्मों को अपने मत के प्रचार-प्रसार तक कि अनुमति दी गयी है जबकि सर्वविदित है कि इस प्रकार के स्वतंत्र प्रचार-प्रसार से भविष्य में एक देश की पूरी जनसांख्यिकी ही बदली जा सकती है। और फिर उम्मत जैसे धार्मिक भाईचारे के नाम पर विदेशी शक्तियों द्वारा किसी देश को पुनः अपने अधिपत्य में करने के भी अनेक उदाहरण उपस्थित हैं। एक-दो सदी में देश की डेमोग्राफी बदलने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने स्वयं को इस्लामिक गणराज्य घोषित कर भारतीयों और विशेषकर हिन्दुओं से शत्रुता कर ली जबकि पूर्व में यह भूभाग भी भारत का ही हिस्सा थे। यह भी विदित है कि आज इस्लामिक गणराज्य कहलाने वाले देशों का इतिहास रक्तरंजित धर्म परिवर्तन से भरा पड़ा है। यातनाओं के अंतहीन दौर के बाद ईरान में पारसी धर्म समाप्त ही हो चुका है। डेमोग्राफिक बदलाव से इस्लामिक खलीफा की स्थापना का दुस्साहस कश्मीर में भी देखा गया, जिसे समाप्त कर सामान्य जनजीवन बहाल करने के लिए सरकार की हर कोशिश के बाद भी वहां मूल निवासी हिन्दुओं की घर वापसी संभव नहीं हो सकी है। बांग्लादेश में हिन्दू बंगालियों पर आज वही मुस्लिम कट्टरपंथी हमलावर हैं जिनके साथ भाषायी आधार पर अलग देश बनाने की सहमति कुछ दशक पूर्व ही हिन्दू बंगालियों के एक धड़े ने दे दी थी।

एक तरफ उम्मत और उम्मा का वैश्विक धार्मिक भाईचारा है जिसके तहत भारत, श्रीलंका और इंडोनेशिया के मुसलमान सीरिया और इराक में कथित धर्म रक्षा के लिए युद्ध लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ भारत में सिर्फ धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसों को विशेष संवैधानिक संरक्षण प्रदान किया गया है। मदरसों से बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकियों के संरक्षण व पोषण की लगातार मिलती सूचनाओं के बाद भी भारत में राज्यों की सरकारें करदाताओं के पैसे से इनका संचालन करा रही हैं। धार्मिक प्रसार के मामले में ईसाई मिशनरियाँ भी पीछे नहीं हैं। केरल, पूर्वोत्तर राज्यों और आदिवासी इलाकों में इनके व्यापक प्रसार को स्पष्ट देखा जा सकता है। पंजाब, छत्तीसगढ़ और झारखंड में रुपए देकर धर्म बदलवाने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। इन सबके बावजूद भारतीय संविधान अल्पसंख्यक हित के नाम पर इस प्रकार के अनैतिक कृत्यों को लगातार परोक्ष व संरक्षण देता ही दिखता है।

हालांकि इसके लिए सिर्फ संविधान को दोष देना समस्या के मूल कारण से मुंह चुराने जैसा है जबकि इसके लिए स्वयं इस देश का बहुसंख्यक समाज जिम्मेदार है। एक लोकतांत्रिक देश में सत्ता के लिए वोटबैंक पर निर्भर राजनीतिक दलों पर इस देश के बहुसंख्यक समाज ने राष्ट्रीय और दूरगामी विषयों को लेकर कभी दबाव बनाया ही नहीं। रोटी-कपड़ा और मकान में उलझे बहुसंख्यक समाज ने जातीय भेदभाव में पड़कर सिर्फ और सिर्फ अवसरवादिता को ही हवा दी है। उसके लिए देश की जनसांख्यिकी कभी चुनाव का मुद्दा रही ही नहीं क्योंकि उसका ध्यान हमेशा तात्कालिक लाभ देने वाले मुद्दों को भुनाने पर ही केंद्रित रहता है।

यहीं नहीं, शायद यह हम भारतीयों के डीएनए का ही प्रभाव है जो हम अपने चारो ओर लगातार रचे जा रहे षड्यंत्रों के खुलासे बाद भी व्यवस्था और नियमों में बदलाव के लिए जागृत नहीं होते। यह हमारे यथास्थितिवादी होने का ही प्रभाव है जो मुस्लिम पर्सनल लॉ के नाम पर एक वर्ग को कानून में भी अलग छूट दे दी गयी जबकि अन्य वर्गों के लिए इस प्रकार का कोई अलग कानून नहीं है। बहुसंख्यक समाज के यथास्थितिवाद को वक्फ कानून भी उसी प्रकार मुंह चिड़ा रहा है जिसके प्रावधानों ने जैसे नागरिक अधिकारों की हत्या का लाइसेंस प्राप्त कर लिया हो। इसी प्रकार पूजा स्थल अधिनियम की धाराएं परतंत्रता काल में स्थानीय समाज की आस्था और संपत्तियों के अन्यायपूर्ण अतिक्रमण को संरक्षित करने का हथियार बन गयी हैं। यदि गुलामी के उन अन्यायों को यथावत रखना ही न्याय है तो 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी स्थानीय बहुसंख्यक वर्ग की भावनाओं और अधिकारों को किस प्रकार संरक्षित कर रही है?

सिर्फ हिन्दू धर्मस्थलों का सरकारीकरण, धर्मांतरण विरोधी कानून का लचीलापन, आर्टिकल 25 और 28, वक्फ बोर्ड सहित तमाम ऐसे कानून हैं जिसे हिन्दुओं का हितैषी कहलाने वाले दलों की सरकारों ने भी बदलने या समाप्त करने का प्रयास नहीं किया क्योंकि उनके सत्ता के आने पर भी पर इन विषयों को लेकर अपेक्षित सामाजिक दवाव नहीं बनाया गया। अस्मिता सम्बंधी विषयों के प्रति इतनी घोर और व्यापक सामाजिक उदासीनता के बाद यदि विश्व में एक संस्कृति अपना सर्वस्व खो दे तो यह आश्चर्यजनक नहीं होगा।

– अनिल मिश्रा

Comment:Cancel reply

Exit mobile version