Categories
Uncategorised

30 परिवारों के 150 ईसाइयों ने अपनाया सनातन वैदिक धर्म*

उत्तर प्रदेश के मेरठ में ईसाई मिशनरियों के द्वारा बरगलाकर ईसाई मजहब में कन्वर्ट किए गए 30 परिवारों के 150 लोगों ने एक साथ अपने मूल धर्म में वापसी कर ली। ये सभी मूल रूप से जाटव समाज से आते हैं, लेकिन कुछ वर्षों पहले इन्हें लालच देकर ईसाई बना दिया गया था।
सनातन में वापसी करने वाले सभी लोग मेरठ जिले के गोलाबाद गांव के रहने वाले हैं। लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले केरल के रहने वाले ईसाई मिशनरी मैथ्यु बिज्जू अपनी पत्नी के साथ उनके गांव में आया। वे दोनों आर्थिक रूप से कमजोर वंचित समुदाय के लोगों के घर गए, जो कि मूल रूप से जाटव समाज से आते थे। वहां पर मिशनरी ने उन लोगों का पहले थोड़ा सा ब्रेनवाश किया और फिर उन्हें प्रार्थना सभा (चंगाई सभा) में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।

जब लोग चंगाई सभा में पहुंचे तो पादरी सभी लोगों को विभिन्न प्रकार के लालच दिए और सनातन धर्म को लेकर ऊंटपटांग बातें की। पादरी ने लोगों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें पेसे, अच्छी शिक्षा और अच्छे इलाज के साथ ही विवाह के लिए एक सुंदर सी लड़की देने का वचन भी दिया। कुछ लोग उसके बहकावे में आ गए। बाद में उसने उन लोगों का क्रिश्चियन कन्वर्जन करवा दिया। इसके बाद बिज्जू मैथ्यु ने कन्वर्ट हुए लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर और अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ने को कहा। आरोपी ने लोगों को बताया कि उनके सारे खर्चों को चर्च वहन करेगा। बताया जाता है कि मेरठ के कंकरखेड़ा थाना अंतर्गत रोहता रोड पर स्थित विकास कॉलोनी में वो अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। यहीं पर वो अपनी चंगाई सभा भी आयोजित करता था।

20 अक्टूबर को हुआ गिरफ्तार
गत ढाई माह से विकास कॉलोनी में रहने के समय मैथ्यु प्रत्येक रविवार को अपने घर पर चंगाई सभा आयोजित करता था। जब लोगों को कुछ गलत होने का आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। बाद में 20 अक्टूबर को पुलिस की टीम ने छापा मारकर मिशनरी को गिरफ्तार कर लिया। जिस वक्त पुलिस ने उसके आवास पर छापा मारा वह जाटव समुदाय के लोगों का ब्रेनवाश कर रहा था। मैथ्यु ने लोगों से कहा कि तुम्हारे भगवान ने आखिर किया ही क्या है तुम्हारे लिए।

उसने जाटव समाज के लोगों को भड़काने की कोशिश करते हुए कहा कि जाटव समाज के लोगों का सम्मान नहीं किया जाता है, उन्हें हीन भावना से देखा जाता है। उसने लोगों से कहा, “तुम लोग जीसस के पास आओ, यहां तुम्हें सब मिलेगा।” उसने लोगों को तीन तरह लालच दिए। पहला-विवाह का खर्च उठाएंगे। ईसाई बनने वाले को 2-5 लाख रुपए खुद की कंपनी शुरू करने के लिए दिए जाएंगे। तीसरा, पवित्र जल से बीमारी के इलाज का वादा। बहरहाल, मैथ्यु अब पुलिस की कस्टडी में है।

(वर्तमान में शुद्धि ही आपकी आने वाली पुश्तों की रक्षा करने में सक्षम हैं। याद रखें आपके धार्मिक अधिकार तभी तक सुरक्षित हैं, जब तक आप बहुसंख्यक हैं। इसलिए अपने भविष्य की रक्षा के लिए शुद्धि कार्य को तन, मन, धन से सहयोग कीजिए। )

Comment:Cancel reply

Exit mobile version