🔥🔥 अति ज्वलंत समस्या🔥🔥
दिल्ली के समीप मेवात ने साइबर क्राइम में जामताड़ा को पीछे छोड़ दिया है।
साइबर क्राइम में सेक्सटॉर्शन का आविष्कार मेवात के ठगो के द्वारा ही किया गया।
मेवात के अकेले जिले डीग के साइबर ठगों ने 3 महीने में तीन अरब 36 करोड रुपए कमाए हैं। केवल एक जिले डीग ने।
भारत में होने वाले साइबर क्राइम में 18% केवल मेवात में होता है।
थाने की रिपोर्ट के अनुसार आरिफ खान ने ठगी से 13 करोड़ 50 लख रुपए कमाए। आरोपी जावेद ने 3 महीने में 11 करोड़ 80 लख रुपए कमाए। तालीम ने 7 करोड़ 85 लख रुपए कमाए। तैफूल ने 7 करोड़ 3 लख रुपए कमाए।
कहां से आते हैं यह पैसे? यह उन मासूम लोगों से लोगों से आते हैं जिन में किसी ने जीवन भर हाड तोड़ मेहनत करके अपनी बेटी के विवाह लिए पैसा जमा किए हैं या किसी बुजुर्ग दंपति ने अपने बुढ़ापे के लिए पूरे जीवन की कमाई को संजोकर रखा है और यह किसी क्रूरतम हत्यारे से भी भयानक साइबर ठग बेदर्दी के साथ उनकी पूरी जिंदगी की कमाई को लूट लेते हैं।
दसवीं या 12 वीं फेल सीधे-साधे से दिखाई देने वाले लड़के सारे इनाम और नैतिकता को किनारे रखकर धड़ाधड़ लूटपाट कर रहे हैं। पुलिस को छापे में उनके घरों से नकली सोने की ईंटें, पुलिस और सेना की वर्दियां, ब्लैकमेल करने के लिए बनाई गई लड़कियों की अश्लील वीडियो यहां तक कि क्रेडिट कार्ड स्वैप करने की मशीन मिली है। एक-एक घर में सैकड़ो सिम पाए गए हैं।
पूरा का पूरा मेवात इस समय अपराध में गले तक डूबा हुआ है। आसपास के जिलों में डकैतियां, बड़े हत्याकांड, अवैध पशु कटान, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, जौब स्कैम, सेक्स टॉर्शन, गो तस्करी और अवैध हथियारों का निर्माण में व्यापार। राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से दिल्ली के केंद्र में बसा हुआ मेवात इस समय एक समय के चंबल से भी खतरनाक अपराध क्षेत्र बन गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन भी एक यंत्र मिल जाता है जिस पुरुष की आवाज भी लड़की की आवाज में कन्वर्ट हो जाती है। भारी भरकम पुलिस वाले की आवाज में कन्वर्ट हो जाती है।
जब किसी अजनबी के फोन पर एक बार हैलो करते हैं या दो बातें करते हैं इतनी देर में ही यह साइबर ठग पहचान लेते हैं कि कोई भीतर से कितने दुर्बल आदमी हैं। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि थोड़ा दबंग बनिए। जहां दुर्बलता दिखाई वहीं यह साइबर ठग ऊपर हावी हो जाते हैं। दूसरी और महत्वपूर्ण बात के नटवरलाल से किसी ने पूछा कि आप लोगों को कैसे ठगते हैं तो नटवरलाल ने कहा कि मैं लोगों को नहीं ठगता। उनका लालच उन्हें ठगवाता है। यदि कोई भी चीज सामान्य से सस्ती मिल रही है तो तुरंत चौकन्ने हो जाइए। लोभ में आते ही ठगी का शिकार हो जाते हैं।
भारत जहां विश्व में एक ओर डिजिटल पेमेंट में नंबर वन है वहीं इस वैज्ञानिक डिजिटल लेन देन में इस प्रकार के साइबर ठगी को बहुत बढ़ावा मिला है।
सभी सदा सजग रहें। जहां तक संभव हो अनजान कॉल मत उठाइए, आप ठगों के रडार पर हैं।
Categories