इस लेख का शीर्षक पढ़ते ही दिग्विजय सिंह , ओवैसी और राहुल गाँधी जैसे हिन्दू द्वेषी लोगों का मुंह उतर जाएगा और उनको डूब जाने के लिए चुल्लू भर पानी भी नहीं मिलेगा ,क्योंकि इन हिन्दू शत्रु लोगों ने सभी लोगों ने हिन्दुओं को अपमानित करने और आतंकी साबित करने के लिए भगवा वस्त्र धारण करने वालों को भगवा ब्रिगेड कह दिया था , हम यह लेख उस समय तैयार करने लगे जब देश के पांचों प्रान्त की विधान सभा के चुनाव के परिणाम आने लगे थे , और जैसे जैसे जगह जगह बी जे पी जीत थी बार बार एक गाना सुनाई देता था ” राज तिलक की करो तैयारी ,आ रहे हैं भगवाधारी “यह सुन कर ऐसा लग रहा था कि वास्तव में विजय तो भगवा रंग वाले हिन्दुओ की हो रही है , तभी हमें काफी समय पढ़ी हुई एक मुहम्मद साहब द्वारा कही गयी हदीस अचानक याद आगयी ,जिसमे उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति जन्नत में जायेंगे ,अल्लाह खुद उनको भगवा वस्त्र पहना कर सम्मान करेगा।
, इसलिए हम इस हदीस के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं ,
1-हदीस संकलन कर्ता का परिचय
इस हदीस के संकलन करने वाले का नाम है “अबू जकारिया इब्न शरफ अल नबवी – أبو زكريا يحيى بن شرف النووي ” इनका काल सन 1233 से 1277 ईस्वी है , यानि हिजरी 631 से 676 है , इनको इमाम नबवी भी कहा जाता है , इनके द्वारा जमा की गयी हदीसों की किताब का नाम ” रियाजुस्सालिहीन – رياض الصالحين ” है ,हदीस की इसी किताब के जिस अध्याय में यह हदीस मौजूद है उसका नाम है .
“बाब जवाबुल जिहाद व् फजले मगफिरत वर्रूह – باب وجوب الجهاد وفضل الغدوة والروحة ”
2- अरबी में मूल हदीस Arabic –
عن معاذ رضي الله عنه عن النبي صلى الله عليه وسلم قال: “من قاتل في سبييل الله من رجل مسلم فواق ناقة وجبت له الجنة، ومن جرح جرحًا في سبيل الله أو نكب نكبة فإنها تجيء يوم القيامة كأغزر ما كانت: لونها الزعفران، وريحها كالمسك”
नोट – इस हदीस की अंतिम लाइन बहुत महत्वपूर्ण है ,
क्योंकि इसमें अरबी में लिखा है ‘
لونها الزعفران، وريحها كالمسك” ”
” लोनहा अज जाफ़रान व् रीह हा कमिस्ले मुस्क ”
3-सरल हिंदी अनुवाद
मुआज ने कहा कि रसूलल्लाह ने कहा है कि जन्नत उन लोगों के लिए सुनिश्चित की गयी है ,जो लोग अल्लाह के रास्ते पर युद्ध करते हैं , चाहे उसका समय इतना ही हो ,जो दो ऊंटनियों का दूध निकालने में लगता है और चाहे उनको घाव लग जाये या जरा भी खरोंच भी लग जाये , तो भी क़यामत के दिन अल्लाह उनके सामने प्रकट होकर उनको स्वस्थ कर देगा और उनके रंग भगवा होंगे जिन से कस्तूरी की सुगंध आ रही होगी ,
4-Eng – ranslation –
Muadh (May Allah be pleased with him) reported:
The Prophet (ﷺ) said, “Jannah becomes incumbent for a Muslim who fights for the Cause of Allah for a period as long as the time between two consecutive turns of milking a she-camel. He who receives a wound or a bruise in the Cause of Allah will appear on the Day of Resurrection as fresh as possible, its colour will be the colour of saffron and its fragrance will be that of musk.”
[At-Tirmidhi and Abu Dawud].
Reference : Riyad as-Salihin 1296
In-book reference : Book 11, Hadith 12
((رواه أبو داود والترمذي وقال: حديث حسن)
https://sunnah.com/riyadussalihin:1296
इस महत्वपूर्ण हदीस को ध्यान से पढ़ने से की अल्लाह के बताये मार्ग पर यानि परोपकार के काम करने वालों के लिए जन्नत अवश्य मिलेगी , चाहे इस काम के लिए जान चली जाये या थोड़ी सी खरोंच लग जाये , अल्लाह बिना देर किये ऐसे लोगों को जन्नत भेज देगा और पुरुस्कार स्वरूप उन लोगों को भगवे वस्त्र पहिना सम्मानित करेगा , और उन लोगों के भगवा वस्त्रों से कस्तूरी की सुगंध होगी ,हम इस छोटे से लेख के माध्यम से ओवैसी जैसे दुनियां के सभी मुल्ले मौलवियों को खुली चुनौती देते हैं कि इस हदीस को गलत या झूठा साबित कर के दिखाएँ , ? और अगर हदीस सही है तो बताएं कि जब खुद उनका अल्लाह जन्नत जाने वालों को भगवा वस्त्र पहनाता है ,तो भगवा वस्र धारण करने वाले हिन्दू संतों और महात्मा लोगों यहाँ तक योगी जी का मजाक क्यों करते हो , क्या तुम्हारा अल्लाह दिग्विजयसिंह की तरह हिन्दू शत्रु है ,
पाठक बंधू इस लेख को अधिक से अधिक मित्रों को भेजने की कृपा करें , मैं अपनी मेहनत सफल समझूंगा .
(449)
बृजनंदन शर्मा
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।